
छात्र संगठनों ने किसान आन्दोलन के समर्थन में दोनो विवि बंद करवाया
वामपंथी जनवादी छात्र संगठन आइसा, एआईएसएफ, एसएफआई, एनएसयूसीआई और एआईडीएसओ के छात्रों ने किसान आंदोलन के समर्थन में और किसान विरोधी तीनों कानून की वापसी की मांग को लेकर अहले सुबह छात्रों का जत्था सीपीआई कार्यालय से कॉमरेड भोगेन्द्र झा चौराहा होते हुए मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे जहां सभी कार्यालय को बंद करवाते हुए। संस्कृति विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचा वहां भी सभी कार्यालय को बंद करवाया। बंद का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह जिलाध्यक्ष प्रिंस राज, एसएफआई के राज्य सचिव मुकुल राज, एआईडीएसओ के ललित कुमार झा, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, और कॉग्रेस नेता सैयद तनवीर अनवर कर रहे थे। बंद के दौरान छात्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वहीं मौके पर उपस्थित छात्र नेता किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
विवि में आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मयंक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताया वही कहा कि सरकार बिना प्रश्न काल चलाए कानून को पारित करवाकर किसान को अपने ही खेतों में मजदूर बनाना चाहती हैं। किसान ने अपनी खून-पसीने के फसल को सीच कर पूरे देश का पेट भरता उस किसान के साथ यह सरकार आतंकवादी के तरह व्यवहार कर रहा है। कोरोना जैसी महामारी में भी किसान अपने जान का प्रवाह किये बिना देश का भंडारण खाली नहीं होने दिया। उस किसान की मांगों को नहीं मानकर सरकार कृषि क्षेत्र को भी कॉर्पोरेट के हाथों में सोपना चाहती हैं। सरकार को अभिलंब संसद के दोनो सदनों का विशेष सत्र बुलाकर कानून को वापस ले। अन्यथा छात्र किसानों के समर्थन में उग्र आंदोलन हेतु विवश होगा। बंद के दौरान एआईएसएफ के छात्र नेता अजीत कुमार, शंकर यादव, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, मोहम्मद शम्स तबरेज, राहुल राज, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनिकेत रंजन, सन्नी कुमार, अमीर इकलाख, सिद्धार्थ कुमार, मोहम्मद सुफियान, एआईडीएसओ से मनोज कुमार, रौशन कुमार, गणेश कुमार, अमरेश कुमार शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal