Breaking News

Darbhanga किसान आन्दोलन के समर्थन में वामदल, राजद और कॉग्रेस ने रोकी ट्रेन व जाम किया कॉ० भोगेन्द्र झा चौराहा।

किसान आन्दोलन के समर्थन में वामदल, राजद और कॉग्रेस ने रोकी ट्रेन व जाम किया कॉ० भोगेन्द्र झा चौराहा

किसान आन्दोलन के समर्थन में और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समन्यव्य समिति, वामदल और महागठबंधन के भारत बंद के आवाह्न पर वामदल, राजद और कॉग्रेस ने दरभंगा को बंद करवाया। अहले सुबह सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीपीआई कार्यालय से जत्था लेकर दरभंगा रेलवें स्टेशन पहुँचकर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को 20 मिनट तक रोक कर प्रदर्शन किया। जहां सैकडो़ लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दिए। गिरफ्तार सभी कार्यकर्ता को मौके पर छोड़ दिया गया तत् उपरांत सभी कार्यकर्ता मुजियम गुमति, मिर्जापूर आदि को जाम करते हुए कॉमरेड भोगेन्द्र झा चौराहा को पूर्ण रुप से जाम कर प्रदर्शन किए। बंद का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड नारायण जी झा, सीपीएम के केवल ठाकुर, भाकपा माले के भूषण मंडल, एसयूसीआईसी के लाल कुमार, एमसीपीआईयू के निरंजन कुमार सिंह, राजद के राकेश नायक, कॉग्रेस के राजु श्रीवास्तव आदि कर रहे थें। वहीं उपस्थित नेताओं ने शहर के सभी प्रतिष्ठानो को अहले सुबह से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा। वहीं भोगेन्द्र झा चौराहा को भी दोपहर 2 बजे तक पूर्ण जाम रखा। केवल अतिआवश्यक वाहनों का ही आवाग्मन हो रहा था। वहीं जाम के दौरान नेताओं ने संयुक्त रुप से कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून लाकर किसानों को उसके ही खेतों में मजदूर बनाना चाहती हैं। तीनों कानून किसान विरोधी हैं। सरकार संसद के दोनों सदन का सत्र अविलंब बुलाकर बिल को वापस लें, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान करें, कृषि ऋण एवं लगान माँफ करें, किसानों के फसल क्षति का मुआवजा एवं राहत राशी का अविलंब भूगतान करें, बंद पडे़ सकडी़, रैयाम, लोहट चीनी मिल एवं अशोक पेपड़ मील चालू करें, बिजली बील अधिनियम 2020 वापस लें, एमएसपी दर पर किसानों के धान का क्रय तत्काल प्रारंभ करें आदि मांग कर रहें थे।
बंद में सीपीआई नेता राजीव कुमार चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, सुरेन्द्र नारायण मिश्र, रामनाथ पंजियार, रौशन कुमार झा, आशुतोष मिश्र, शरद कुमार सिंह, गौतम कांत चौधरी, आनन्द मोहन, राजू मिश्रा, राम अशीष राम, सीपीएम के अविनाश झा, भाकपा माले नेता अशोक पासवान, रशीदा खातून, सनिश्चरी देवी, एसयूसीआईसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन, मो० मोजाहिद, मनोज कुमार, ललित कुमार झा, रौशन कुमार, गणेश महतो, एमसीपीआईयू के विनोद कुमार झा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मो० मोजिबूल रहमान राजद के प्रवीण कुमार यादव, सचिन यादव, मुकेश यादव कॉग्रेस के सैयद तनवीर अनवर आदि उपस्थित थें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …