Breaking News

 जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मब्बी,दरभंगा में एनएच 57 को किसान आंदोलन के समर्थन में तकरीबन 4 घंटे चक्का जाम रखा

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मब्बी,दरभंगा में एनएच 57 को किसान आंदोलन के समर्थन में तकरीबन 4 घंटे चक्का जाम रखा। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव, सियाराम पासवान एवं विशंम्भर यादव ने संयुक्त रूप से किया। मोहन यादव ने कहा कि भारतीय किसान अपने हक के लिए आज 13 दिनों से दिल्ली की सड़कों पर कृषि विरोधी बिल वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है और केंद्र की सरकार उनसे वार्ता करने के बजाए उन पर इस कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार एवं आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं जैसे मानो कि वह आंदोलनरत किसान राष्ट्र का रीढ नहीं बल्कि कोई आतंकवादी हो जिससे यह साबित होता है कि केंद्र की सरकार भारत में फिर से तीन कठीया प्रणाली लागू कर देश के किसानों को दमन करना चाहते हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वंभर यादव ने कहा कि कृषि विरोधी यह जो तीन बिल है वह किसानों का मंडी,एम० एस० पी० समाप्त करने की सुनियोजित साजिश है क्योंकि केंद्र की सरकार को भारतीय किसान से अधिक कॉरपोरेट्स से लगाव है आज किसानों को अपना खाद्यान्न बेचने के लिए मंडी नहीं और कॉर्पोरेट एवं एफ०सी०आई० के पदाधिकारीयों ने किसानों का खाद्यान्न औने पौने दाम में खरीद कर तीगुने दर में बेचकर अवैध उगाही करने में लगा है। सियाराम पासवान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आपने कभी सुना है कि अमेरिका ने चावल निर्यात किया हो? या वहां दलहन,तिलहन की बंपर फसल हुई हो, नहीं ना? क्योंकि वहां सिर्फ 2% किसान ही बचे हैं ठेका खेती ने वहां के छोटे किसानों को निगल लिया है और खेती पर बड़े मगरमच्छ का कब्जा हो गया है क्या आप चाहते हैं कि हमारे देश में भी किसान खत्म हो जाए?
मौके पर वरिष्ठ जाप व किसान नेता उमेश शर्मा, निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, वहदत अली, संजय यादव, मुकेश सिंह, निशांत सिन्हा, मो० लाड़ले, रिजवान खान, तौफीक अली, ज्ञानू यादव, मनीष पासवान, छोटे पासवान, शंकर यादव, मो० आलम, मिथिलेश महतो, अक्षय कुमार, नगेंद्र यादव, छोटे यादव, अमरेश कुमार, नरेश कुमार पासवान, मो० कैश सहित सैकड़ों लोग थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …