दरभंगा
बहेरा थाना एवम उत्पाद विभाग के सहयोग से ग्राम कल्याणपुर में छापेमारी की गई जहाँ 7 अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया गया। 35 लीटर तैयार शराब,7 शराब चुलाने का संयंत्र, 25 तसला,7 सिलिंडर बरामद किया गया। शराब बनाते हुए हुकुमदेव यादव एवम लखेन्द्र मुखिया को गिरफ्तार कर सभी प्रदर्श के साथ बहेरा थाना को सुपुर्द किया गया।
