Breaking News

बढ़ते अपराध पर चिंता के साथ भाकपा माले दरभंगा जिला कमिटी की चल रही दो दिवसीय बैठक हुई समाप्त

बढ़ते अपराध पर चिंता के साथ भाकपा माले दरभंगा जिला कमिटी की चल रही दो दिवसीय बैठक हुई समाप्त

भाकपा माले दरभंगा जिला कमिटी की चल रही दो दिवसीय बैठक आज रामनगर के बहादुरपुर माले प्रखण्ड कार्यालय पर जिला में बढ़ते अपराध पर भारी चिंता व्यक्त करते हुए समाप्त हो गई।
जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में चल रही बैठक में विधानसभा चुनाव के बाद की उभरी राजनीतिक परिस्थिति की चुनौती का मुकाबला करने के लिए पार्टी और जनसंगठनों की राजनीतिक सांगठनिक सुदृढ़ीकरण करने का फैसला लिया गया जिसमें सदस्यता बृद्धि करने, कमिटी ब्रांचों का सम्मेलन करने और गांव बैठक से जनता को संगठन से जोड़ने तथा आंदोलन में शामिल करने का फैसला लिया गया।
मोदी सरकार के तीनों काला कानून की वापसी के लिए किसानों के चल रहे देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की पार्टियों के साथ मिलकर समाहरणालय पर14दिसम्बर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी के बैनर तले22दिसम्बर को पर्चे की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर कलक्टर के समक्ष धरना दिया जाएगा।
भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति दिवस 18दिसम्बर2020को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्य स्तर पर पटना स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच में आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा के सभी नेतृत्वकारी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
3जनवरी2020 को दरभंगा पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे पार्टी कार्यक्रम और संविधान पर बातचीत होगी।
बैठक में आर के सहनी, अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, अशोक पासवान, शनिचरी देवी, रसीदा खातून, हरि पासवान, बैद्यनाथ यादव(छोटा),गणेश महतो, ललन पासवान, सुरेंद्र पासवान, सत्यनारायण मुखिया, जंगी यादव, विश्वनाथ पासवान, संतोष यादव, मिथिलेश्वर सिंह, संजीव ठाकुर, जमालुद्दीन, अवधेश सिंह,शिवन यादव, धर्मेश यादव, सदीक भारत ,प्रिंस कर्ण, उमेश शाह, पप्पू पासवान सहित अन्य लोगों ने अपनी राय बैठक में व्यक्त किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …