Breaking News

14 दिसंबर को किसान आन्दोलन के समर्थन में वामदल महागठबंधन का जिला समाहरणालय पर होगा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन और कर्पूरी चौराहा पर महाधरणा

14 दिसंबर को किसान आन्दोलन के समर्थन में वामदल महागठबंधन का जिला समाहरणालय पर होगा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन और कर्पूरी चौराहा पर महाधरणा

 

दरभंगा-
आज वामदल व महागठबंधन का संयुक्त बैठक पोलो मैदान स्थित धरनास्थल पर किसानों के ज्वलंत आन्दोलन के समर्थन में और किसान विरोधी कानून की वापसी की मांग को लेकर 14 दिसंबर को देश भर के किसानों द्वारा प्रस्तावित आन्दोलन को जिला में सफल बनाने हेतु किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीपीआई, सीपीएम, भाकपा-मालें, एसयूसीआईसी,राजद, और कॉग्रेस के प्रतिनिधी मौजूद थें। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कर्पूरी चौक पर महाधरणा और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाऐगा। जिला के किसानों को लामबंद करके हजारों की संख्या में कर्पूरी चौक पर पहुँच महाधरणा में शामिल होगें और वहाँ से मार्च की शकल में जिला मुख्यालय पहुँचकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेगीं। वहीं बैठक में उपस्थित नेताओं ने नया नारा ‘सरकार की असली मजबूरी अंदानी, अंबानी और जमाखोरी’ दिया है। वहीं सभी जिलावासियों को जियों सीम, अडानी-अंम्बानी माॅल, पेट्रोल पंप का बहिष्कार करने का आवाह्न किया। वही आन्दोलनकारी किसानों की मांग नही मानने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और सरकार की घोर निन्दा की गई। सरकार जल्द संसद के दोनो सदन के विशेष सत्र को बुलाकर तीनों किसान विरोधी कानून को वापस लें अन्यथा जिला में वामदल और महागठबंधन अपने आन्दोलन को और उग्र करेगी। बैठक में सीपीआई के जिला कार्यकारणी सदस्य विश्वनाथ मिश्र, शरद कुमार सिंह, मो० नजीउल्लाह, सीपीएम के जिला सचिव अविनाश ठाकुर ‘मंटू’, सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, भाकपा-माले के जिला सचिव बैजनाथ यादव, शिवन यादव, संजीव ठाकुर, राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, काॅग्रेस के मो० असलम, एसयूसीआईसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन, मो० मोजाहिद, मनोज कुमार, निखिल कुमार आदि उपस्थित थें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …