दरभंगा राजू सिंह रिपोर्ट
मैथिली साहित्य को सिनेमा तक पहुँचाया हरि मोहन झा
दरभंगा- मैथिली फिल्म अकादमी के तत्वावधान में कामेश्वरनगर स्थित चौरंगी पर डॉ. सत्येंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में मैथिली में प्रथम प्रदर्शित फ़िल्म कन्यादान के लेखक प्रो.हरि मोहन झा की 111वी जयंती मनायी गयी.इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने हरि मोहन झा के व्यक्तित्व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे मैथिली साहित्य के पहले ऐसे साहित्यकार थे जिनकी कृति कन्यादान पर मैथिली की पहली प्रदर्शित व दूसरी फिल्म बनी.
वक्ताओं ने ये भी कहा कि उनकी कई रचना ऐसी है जो फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त है. वक्ताओं ने हरि मोहन झा को उदाहरण बताते हुए कहा की आवश्यकता इस बात की भी है कि मैथिली के साहित्यिक मंचो से भी मैथिली फिल्मो की बात की जानी चाहिए क्योकि साहित्य और सिनेमा का समन्वय वर्तमान समय मे अति आवश्यक है.
इस मौके पर विचार व्यक्त करने वालो में अकादमी के संयोजक शशि मोहन भारद्वाज,डॉ कमलानंद झा शास्त्री,रवि श्रीखण्डेलवाल,विजय कुमार श्रीवास्तव,नुरुल रहमान नूर,शिवानी झा शांडिल्य,सुजीत कुमार,विकास कुमार,शरद कुमार आदि थे. अजित कुमार सिंह