Breaking News

दरभंगा मां श्यामा नाम धुन अष्टयाम शुरू।

मां श्यामा नाम धुन अष्टयाम शुरू
———
आयोजन

अजित कुमार सिंह DN 24 LIVE

में कोरोना के सुरक्षा मानकों के पालन पर है विशेष ध्यान
———
कोरोना के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए श्यामा नामधुन अष्टयाम संकीर्तन की शुरूआत रविवार को हुई। जानकारी देते हुए माँ श्यामा न्यास समिति के उपाध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने बताया कि रविवार को माँ श्यामा की मध्याह्न आरती के बाद यज्ञ स्थल पर अपराह्न 12 बजकर 05 मिनट पर श्यामा नाम धुन अष्टयाम की शुरुआत हुई जो सोमवार को अपराह्न 12 बजकर 05 मिनट तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि अष्टयाम के दौरान आधे दर्जन पंडित मंदिर परिसर में माँ श्यामा नाम का निरंतर जाप कर रहे हैं। जबकि अष्टयाम उपरांत हवन एवं कुमारी भोजन का आयोजन किया जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …