सी एम कॉलेज के मानविकी संकाय द्वारा मनाया जायेगा ‘विद्यापति स्मृति पर्व समारोह’
*प्रधानाचार्य
की अध्यक्षता में हुई मैथिली,संस्कृत,हिंदी,उर्दू तथा अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों की बैठक*
*समारोह में आयोजित होगी ‘विद्यापति साहित्य पर विचारगोष्ठी एवं एकल काव्य पाठ’*
सी एम कॉलेज,दरभंगा के मानविकी संकाय के अंतर्गत मैथिली,संस्कृत,हिंदी,उर्दू तथा अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में आगामी 16 दिसंबर,2020 को “विद्यापति स्मृति पर्व समारोह” का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया जाएगा। इस अवसर पर “विद्यापति साहित्य पर विचारगोष्ठी एवं एकल काव्य पाठ” का आयोजन किया जाएगा।
समारोह आयोजन के उद्देश्य से आज प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में मैथिली,संस्कृत,हिंदी,उर्दू तथा अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो रागिनी रंजन,संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया,हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार राठौर,डॉ रूपेंद्र झा,डा संजीव कुमार तथा उर्दू विभाग के प्राध्यापक डा अब्दुल हई आदि ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने बताया कि उक्त समारोह में प्रो भीमनाथ झा का ‘एकल काव्य पाठ’ होगा,जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रो लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या’ द्वारा ‘विद्यापति संगीत’ पर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो विभूति आनंद द्वारा ‘विद्यापति समारोह और मैथिली आंदोलन’ पर विचार रखे जाएंगे,जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो अशोक कुमार मेहता ‘विद्यापति साहित्य’ पर अपने विचार रखते हुये मैथिली गीत प्रस्तुत करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal