दरभंगा
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगाा शाखा द्वारा शुभंकरपुर मध्य विधालय में छात्राओं के लिए एक वेंडिंग (सेनेटरी नैपकिन) मशीन लगायी गयी। जिसका उद्घाटन दरभंगा शहर के डिस्ट्रिक्ट प्रोजैक्ट ऑफीसर संजय कुमार देव द्वारा किया गया। संजय जी ने कहा कि इस काम के लिए हरेक स्कूल में शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। लड़कियों में माहमारी के समय जो झिझक होती है उस झिझक को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इस संदर्भ में समिति की अध्यक्षता नीलम पंसारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत मेंस्टुअल हाइजीन को सही रखने के लिए ये मशीन लगायी गयी है।स्वास्थ्य ही सर्वोपरि है, माहमारी में गन्दा कपड़ा ब्यवहार करने से कई प्रकार कि बिमारियों की सम्भावना रहती है। आगे भी दो- तीन विधालयों में ये मशीन लगायी जायेगी। समिति की महासचिव मधु सरावगी ने मेंस्टुअल हाइजीन पर विस्तार से बताया साथ ही मशीन के लाभ भी गिनाये।प्राचार्या मीरा जी ने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की स्कूल की छात्राएँ अध्ययन रट हैं जिन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
स्कूल में वेंडिंग मशीन के साथ-साथ बच्चों को बैठने के लिए तीन दडी ,दो डस्टबिन तथा एक तिरपाल भी दिया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्वीटी केडिया,किरण बूबना,प्रेरणा लाठ,राधा पोद्दार,बाल-विकास प्रमुख पूजा केडिया ,नीलम चौधरी,श्वेता लाठ ने सहयोग किया।
न्यूज़ डेस्क
Check Also
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक
🔊 Listen to this जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …