बेसा की वार्षिक आमसभा 26-27 दिसम्बर को:डा सुनील
वाणी

मे हुँकार नही है
कलम में पैनी धार नहीं है
ऐसे नेतृत्व को क्यो चुनना
जिसे संघ से प्यार नही है।
बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ की वार्षिक आमसभा 26-27 दिसम्बर को अभियन्त्रण भवन,बोरिन्ग रोड पटना में सम्पन्न होगी। 27 दिसम्बर को होने वाले आम चुनाव मे नई कार्यकारिणी का गठन होगा। आम सभा के गेस्ट औफ औनर ई एस एन पी सिंह,पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव एवं ई आर एस पी सिंह ,पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव होंगे। ये बातें
आपदा रोधी एवं पर्यावरण के अनुकूल समाज निर्माण को कृतसंकल्पित मधुबनी जिला के खिरहर गाँव निवासी एवं पथ निर्माण विभाग , बिहार के कार्यपालक अभियंता डा सुनील कुमार चौधरी ने कही। उन्होने बताया कि नई कार्यकारिणी के समक्ष जहां एक तरफ संघ का सशक्तिकरण एवं सदस्यों मे संघ के प्रति खोई हुई विश्वास को पुनः वापस लाने जैसी गंभीर चुनौती होगी। वहीं दूसरी तरफ अभियंताओ की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करना होगा। ज्ञातव्य हो कि डा सुनील कुमार चौधरी महासचिव पद के उम्मीदवार हैं। डॉ चौधरी ने प्रदेश के अभियंताओ को आह्वान करते हुए कहा कि
कालखण्ड की पगडंडी पर चलना और लहराना होगा।
देख दमन दिल दहल उठा है अपना दम दिखलाना होगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal