Breaking News

बेसा की वार्षिक आमसभा 26-27 दिसम्बर को:डा सुनील

बेसा की वार्षिक आमसभा 26-27 दिसम्बर को:डा सुनील

वाणी

Dn 24 live अजित कुमार सिंह

मे हुँकार नही है
कलम में पैनी धार नहीं है
ऐसे नेतृत्व को क्यो चुनना
जिसे संघ से प्यार नही है।

बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ की वार्षिक आमसभा 26-27 दिसम्बर को अभियन्त्रण भवन,बोरिन्ग रोड पटना में सम्पन्न होगी। 27 दिसम्बर को होने वाले आम चुनाव मे नई कार्यकारिणी का गठन होगा। आम सभा के गेस्ट औफ औनर ई एस एन पी सिंह,पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव एवं ई आर एस पी सिंह ,पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव होंगे। ये बातें
आपदा रोधी एवं पर्यावरण के अनुकूल समाज निर्माण को कृतसंकल्पित मधुबनी जिला के खिरहर गाँव निवासी एवं पथ निर्माण विभाग , बिहार के कार्यपालक अभियंता डा सुनील कुमार चौधरी ने कही। उन्होने बताया कि नई कार्यकारिणी के समक्ष जहां एक तरफ संघ का सशक्तिकरण एवं सदस्यों मे संघ के प्रति खोई हुई विश्वास को पुनः वापस लाने जैसी गंभीर चुनौती होगी। वहीं दूसरी तरफ अभियंताओ की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करना होगा। ज्ञातव्य हो कि डा सुनील कुमार चौधरी महासचिव पद के उम्मीदवार हैं। डॉ चौधरी ने प्रदेश के अभियंताओ को आह्वान करते हुए कहा कि

कालखण्ड की पगडंडी पर चलना और लहराना होगा।
देख दमन दिल दहल उठा है अपना दम दिखलाना होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …