दरभंगा
किसानों का अनिश्चित कालीन धरना 6 जनवरी से शुरू ;- शिवन
किसान
विरोधी तीन कानून की वापसी , मंडी चालू करने , फसल क्षति मुआवजा दिलाने ,बन्द मिल बाढ़ सुखार का निदान मुद्दा उठाया जाएगा
अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष शिवन यादव ने प्रेस वयान जारी कर बताया कि तीन किसान विरोधी कानून वापसी के लिए ऐतिहासिक किसान आंदोलन से एकजुटता और मंडी चालू करने ,फसल ससमय खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने ,फसल क्षति मुआवजा दिलाने ,दाखिल खारिज में भ्र्ष्टाचार रोकने ,बाढ़ सुखार ,बन्द मिल चालू करने की मांग पर 6 जनवरी से अनिश्चित कालीन धरना करने का फैसला लिया गया है ।डी एम द्वारा मांग पत्र सी एम ,पीएम को भेजा जाएगा । किसान आंदोलन में मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अडानी -अम्बानी के साथ पीएम मोदी का पुतला दहन 4 जनवरी को गांवों में किया जाएगा । बैठक में किसान महासभा के नेता संजीव ठाकुर , मुंशी यादव , जीवछ पासवान ,प्रवीण यादव ,मिथिलेश्वर सिंह ,खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान भी शामिल थे ।
शिवन यादव अध्यक्ष दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal