दरभंगा NH 57 पर दिनदहाडें चली गोली घायल की स्थिति गंभीर
बाइक सवार तीन संख्या में आये अपराधी ने बिजली मिस्त्री को घर से बुला कर मारी गोली ,
दिनदहाड़े एक बाइक से तीन सवार युवक ने मो कलाम नाम के युवक को गोली मार दिया जिसको गंभीर हालात में डीएमसी एच में भर्ती कराया गया हैं। मो कलाम मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के कलुआही गाँव का रहने वाला है दरभंगा में पिछले 7 सालों से पढ़ाई के साथ- साथ बिजली मिस्त्री का भी काम करता है। अपराधी ने गोली मारने से पहले बिजली के काम अपने घर मे कराने का बहाना बना कर बुलाया और मब्बी थाना क्षेत्र के NH57 मब्बी पुल के पास गोली मार कर फरार हो गया । गोली लगे युवक की स्थिति नाजुक है डॉक्टर इलाज में जुटी ।