Breaking News

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत  को माउंट समर कन्वेंट स्कूल के प्रांगण में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत  को माउंट समर कन्वेंट स्कूल के प्रांगण में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका थीम पर्यावरण संरक्षण सह सड़क सुरक्षा रखा गया । जिला परिवहन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने सबसे पहले बच्चों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए शपथ दिलवाये एवं बच्चों को यातायात नियम से अवगत करवाएं । माउंट समर कान्वेंट स्कूल के निदेशक श्री राघवेंद्र कुमार ने बच्चों को सुरक्षा के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों से अपील की । उन्होंने बताया कि बच्चे ही ऐसे माध्यम है जो दूर-दूर तक लोगों को यातायात नियम एवं सुरक्षा का संदेश सबको दे सकते हैं अपने माता-पिता से लेकर अपने मोहल्ले को भी जागरूक कर सकते हैं। चित्रकारी प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया जिसमें महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की सलोनी ने प्रथम , दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद की आर्य राज मनीषा ने द्वितीय एवं आशिया खातून महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, ने तृतीय स्थान पाकर शिल्ड जीता । जज के रूप में श्रीमती पुष्पिता झा सीनियर डिप्टी कलेक्टर एवं नीतीश कुमार ने भूमिका निभाई। परिवहन विभाग के कर्मचारी गन नंदलाल जी, सुरेश जी और एम भी आई श्री संजय जी भी कार्यक्रम में मौजूद होकर बच्चों को सड़क सुरक्षा से अवगत करवाएं ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …