Breaking News

ज़िंदगी की सुरक्षा के लिए लगाया कोरोना का टीका- डीआईओ

ज़िंदगी की सुरक्षा के लिए लगाया कोरोना का टीका- डीआईओ

-मानव जीवन के लिए सुरक्षा कवच साबित होगी कोरोना वैक्सीन – भास्कर
-गुरुवार को 65.8 प्रतिशत लोगों को दिया गया कोरोना का टीका
-वैक्सीनेशन के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं

 

दरभंगा कई माह से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीन का इंतजार कर रहा था। आज वह घड़ी आ गई जब कोरोना से निजात पाने के लिए वैक्सीन का पहला डोज लिया। जिला के पारस केंद्र पर डीआईओ डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए यह बातें कही।उन्होंने कहा वैक्सीन लेकर खुश हूं। 28वें दिन दूसरा डोज लेकर कोरोना वायरस के प्रभाव से मुक्ति मिल जाएगी। इस प्रकार पहले की तरह सामान्य जिंदगी जी सकेंगे। आगे कहा कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है| सभी लोगों को वायरस से बचाव के लिए टीका लेना चाहिए| इस प्रकार हम अपने परिवार व समाज को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं| वहीं सिविल सर्जन कार्यालय में डाटा ऑपरेटर भास्कर निषाद भी कोरोना टीका लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे| उन्होंने कहा वैक्सीन जिंदगी के लिए सुरक्षा कवच साबित होगी| अपनी बारी का इंतजार कर रहा था| मैसेज आते ही सुबह- सुबह पारस अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन का पहला डोज लिया

ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, यूनिसेफ व कर्मियों ने भी ले लिया टीका
जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. गुरुवार को 65. 8 फीसदी लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये टीका लिया। इनमें से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा, यूनिसेफ युनिसेफ के एसएमसी ओंकार सिंह, एसएमओ व अन्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर में लक्ष्य के अनुरूप सौ लोगों को टीकाकृत किया गया। यहां सौ लोगों को निबंधित किया गया था.| जाले व सिंघवाडा सिंहवारा में 79- 79, डीएमसीएच व हनुमानगर में 70- 70, आरबी मेमोरियल, बहेड़ी व मनीगाछी में 60- 60- 60, पारस में 50, केवटी में 30 लोगों को टीका दिया गया। इस प्रकार पूरे पुरे जिला में 65. 8 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया अगले सप्ताह से जिला के 20 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा। संबंधित चयनित सत्र स्थल के रूप में पीएचसी को प्राथमिकता को दी जायेगी। कहा अगली बैठक में 10 नये सत्र स्थलों को चयनित किया जायेगा। बताया अब सप्ताह के दो दिन सोमवार व गुरुवार को ज़िला के चयनित स्थलों पर वैक्सीनेशन वेक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा।

वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता जरूरी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया वैक्सीनेशन अभियान में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना नी चाहिए। इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। वायरस की रोकथाम को लेकर सभी लोगों को कोरोना का टीका लेना बहुत जरूरी है.| कोरोना का संपूर्ण टीका लेकर हम सामान्य जिंदगी जी सकते हैं। कहा वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है.| इस पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। कोरोना टीका बनाने में महीनों की मेहनत लगी है.| उसके बाद सैकड़ों लोगों पर इसका ट्रायल किया गया है.| सकारात्मक परिणाम सामने आने पर ही आम जनों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है.| वैक्सीनेशन के दौरान अभी तक किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की बात सामने नहीं आई है.| इसलिए लोगों को बिना डरे वैक्सीन वेक्सीन लेनी चाहिए.|

सम्पूर्ण वैक्सीनेशन तक कोरोना से करें बचाव
दो गज की सामाजिक दूरी सोशल डिस्टनसिंग का करें पालन
मास्क पहनने ने की डालें ले आदत
अनावश्यक भीड़ से बचें
घर आने पर हाथ को साफ करें

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …