Breaking News

दरभंगा सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई सांस्कृतिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक।

दरभंगा सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई सांस्कृतिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  नटराज डांस एकेडमी तथा शिक्षकों द्वारा होगा राष्ट्रभक्ति एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतीकरण
सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी, 2021 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्वाह्न 11:00 बजे से सेमिनार हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति एवं आध्यात्मिक प्रस्तुति के अंतर्गत गायन तथा नृत्य का आयोजन किया जाएगा,जिसमें मुख्य रूप से नटराज डांस एकैडमी, दरभंगा के निदेशक मोहित खंडेलवाल साधनसेवी के रूप में अपनी टीम के साथ सहभागिता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक में सांस्कृतिक समिति कि संयोजिका प्रो इंदिरा झा,प्रो मंजू राय,संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया,हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार राठौर,उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ जफर आलम,डा दिव्या शर्मा,डा रीता दुबे,डा दिव्या झा,डा मयंक श्रीवास्तव,डा शैलेंद्र श्रीवास्तव,प्रो संजय कुमार,डा अब्दुल हई तथा विपिन कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरुचि पैदा करना है।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा वसंतोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन बृहत स्तर पर किया जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …