Breaking News

लोकतंत्र की मजबूती के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आवश्यक — डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह

लोकतंत्र की मजबूती के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आवश्यक — डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह

कुंवर सिंह महाविद्यालय लहेरिया सराय दरभंगा परिसर में क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना पटना एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस कुंवर सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने की। प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिक्षकों कर्मचारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा आज पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों के प्रति जागरूक करना है। मतदाताओं को सशक्त सचेत सुरक्षित एवं जागरूक थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कुंवर सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस सराहनीय कदम है। मेरा वोट मेरा अधिकार के नारों के साथ संकल्प के साथ शपथ लिया। इस अवसर पर डॉ मंजू सिंह, डॉक्टर मनसा सुल्तानिया, डॉक्टर सज्जाद , डॉ जय कुमार झा, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ शांभवी कुमारी, डॉ प्राची मारवाहा, डॉ रंजना सिंह डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर बिंदु चौहान डॉ विजय कुमार डॉ अभिन्न श्रीवास्तव, डॉ राजेश चौधरी, रामप्रीत दास डॉक्टर गुंजन कुमारी डॉक्टर मधुश्री डॉक्टर चंदन पोद्दार, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शुभम कुमार झा, शिवानी कुमारी के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लेकर शपथ लिया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …