Breaking News

ग्राम पंचायत बिकोपुर में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ने 1500 जॉब कार्ड का वितरण कर जनता को दिया सौगात

ग्राम पंचायत बिकोपुर में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ने 1500 जॉब कार्ड का वितरण कर जनता को दिया सौगात

इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिकोपुर के पंचायत भवन में 72वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के शुभ अवसर पर मुखिया मेहरेअंगेज़ खानम और पति समाजसेवी छोटन खान उर्फ रेयासत नवाज़ खान द्वारा पंचायत की जनता के साथ झण्डोत्तोलण किया साथ ही इस शुभ अवसर पर मुखिया मेहरे अंगेज़ खानम ने पंचायत के लगभग 1500 नए लोगों को मनरेगा के तहत रोज़गार से जोड़ कर उनके बीच जॉब कार्ड का किया वितरण। बता दें कि बिकोपुर पंचायत विकास को लेकर पूरे इमामगंज प्रखंड में हमेशा चर्चा में रहता है। पंचायत में विकास से संबंधित मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान ने बताया के कृषि पर सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दिया हूँ हर किसान के खेत में जल की सुविधा स्थाई रूप से कराई गई है । भविष्य में बांध ,नहर से भी खेतों को जोड़ने की बात बताई साथ साथ बताया के लगभग गांव की गली-नली का पक्की करण हो चुका है । ज़रूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आदि के अलावे प्रखंड में सबसे पहले पंचायत की जनता को सरकारी लाभ दिलाना व उन्हें समाज के प्रति जागरूक करना जैसे बाल विवाह मुक्त बिहार, स्वच्छ व स्वस्थ के प्रति एवं कोरोना काल के दौरान जागरूकता अभियान चला कर लोगों को सचेत करना एवं उनके बीच रह कर उनके ज़रूरत की सामाग्री उपलब्ध कराना आदि । इसके साथ ही 26 जनवरी पर चर्चा किया और कहा के इसबार कोविड-19 को लेकर पूर्ण रूप से विद्यालय भी नहीं खुलें हैं इसे लेकर खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका लेकिन भविष्य में पंचायत के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्रों के बीच बहुत ही रोमांचक खेल प्रतियोगिता कराने व पुरुषकार वितरण करने की बात बताई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोठी थानाध्यक्ष अवधकिशोर कुमार अपने दल बल के साथ फहराया तिरंगा, पंचायत समिति तुलु खान, मोसररत खान के अलावे सभी वार्ड के वार्ड सदस्य एवं सचिव के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …