सांसद दरभंगा गोपाल जी ठाकुर के द्वारा दरभंगा प्रधान डाकघर से हरी झंडी दिखाकर सुकन्या समृद्धि सौगात रथ का शुभारंभ किया गया।
1 सुकन्या समृद्धि सौगात रथ की हुई शुरुआत प्रधान डाकघर दरभंगा से
2 सांसद गोपाल जी ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर सुकन्या समृद्धि सौगात रथ की की शुरुआत
3 दरभंगा की हर बेटी को इस योजना से जोड़ना हमारा लक्ष्य डाक अधीक्षक दरभंगा
4 अपने बच्चों को दे उज्जवल भविष्य की सौगात सुकन्या समृद्धि एवं पीपीएफ खाते के साथ यूसी प्रसाद बांटा गया 50 बच्चियों को सुकन्या समृद्धि खाता एवं 50 लोगों एवं बच्चों को पीपीएफ खाता
सांसद द्वारा 50 बच्चियों को सुकन्या समृद्धि खाता एवं 50 लोगों एवं बच्चों को पीपीएफ खाता दिया गया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि खाता को ना केवल बेटियों के लिए वरदान बताई। बल्कि इसे बेटियों के आत्मनिर्भर एवं इसके साथ ही देश एवं समाज को एक नए उज्जवल विकसित भारत बनाने की शुरुआत बताई उन्होंने जनता को इस योजना से जोड़ने एवं अपने बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने की अपील किये।
कोविड 19 जैसे राष्ट्रीय आपदा को कठोर एवं चुनौतीपूर्ण समय में हम इस बात को भलीभांति समझ गए हैं। कि जीवन रूपी नैया कभी भी डगमगा शक्ति है। और इसलिए हमें यथासंभव अपने निजी खर्च में से कुछ बचा कर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना एक बहुत ही सार्थक कदम होगा। डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता एक परिवार के 0 से 10 वर्ष ताकि दो बालिकाओं का उनके माता-पिता अथवा अभिभावक द्वारा न्यूनतम 250 रु के साथ खोला जा सकता है। एक बालिका के लिए एक ही खाता खोल सकते हैं एवं 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रु तथा अधिकतम 1.5 लाख तक की राशि जमा की जा सकती है। आयकर धारा सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट भी है। साथ ही अब सुकन्या समृद्धि खाता में घर बैठे आईपीपीबी खाता से ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की यह योजना विशेष रूप से बालिकाओं को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक बहुत ही अच्छे ब्याज दर के साथ शुरू की गई।योजना है यह न केवल देश को नई दिशा की ओर उन्मुख करेगी बल्कि हमारे समाज एवं हमारी बेटियों को प्रगति के नए मुकाम पाने में मदद करेगी इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन बच्चियों की उम्र 10 वर्ष से अधिक है। या जिन्हें 2 से अधिक बालिका है। वह भी अपने सभी बच्चियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। भारत विभाग के पीपीएफ खाते के साथ यह बेटों एवं सुकन्या समृद्धि खाते के लिए पात्र ना होने वाले सभी बच्चों के विषय सुरक्षित करने हेतु लाभकारी है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal
