बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों के लिए 4 लाख तक की ऋण-सुविधा उपलब्ध- प्रबंधक

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,दरभंगा तथा एनएसएस एवं एनसीसी के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित उच्च शिक्षा,तकनीकी और रोजगार परक शिक्षा हेतु छात्र न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण का लाभ उठाएं-विकास कुमार छात्र बिहार सरकार की योजनाओं की पूर्ण और सही जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं-डा चौरसिया
सुशिक्षित,कुशल एवं राष्ट्रभक्त युवाओं के मार्फत ही समाज का कल्याण तथा राष्ट्र का विकास संभव है।युवाओं के देश भारत में सरकारें छात्रों के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं,जिनकी पूर्ण एवं सही जानकारी प्राप्त कर छात्र अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। कुशल एवं रोजगार युक्त युवा ही अपने परिवार तथा समाज को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के सेमिनार हाल में “जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,दरभंगा तथा एनएसएस एवं एनसीसी” के तत्वावधान में विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत ‘आर्थिक हल,युवाओं के बल’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय प्रभारी डा आर एन चौरसिया ने कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक तथा पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी डा रूपेंद्र झा तथा डा संजीत कुमार झा ने छात्रों को विस्तार से बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं से छात्रों को अवगत कराया।
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,दरभंगा के प्रबंधक विकास कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है।उन्होंने इन योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि छात्र उच्च शिक्षा,तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा हेतु न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण का लाभ उठा सकते हैं। इंटर पास छात्रों की उच्च शिक्षा-प्राप्ति में अब आर्थिक कठिनाई बाधक नहीं बनेगी। सरकार के द्वारा न्यूनतम दर पर बिना किसी जटिल प्रक्रिया के आसान तरीके से शिक्षा-ऋण प्रदान किया जाता है।उन्होंने बताया कि 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है,जिसका लाभ कोई भी छात्र-छात्रा उठा सकते हैं।योजना हेतु मैट्रिक,इंटर का अंकपत्र,आधार कार्ड, आवासीय एवं बोनाफाइड सर्टिफिकेट तथा कॉलेज का फी स्ट्रक्चर देना तथा बैंक में खाता होना जरूरी है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख तक की राशि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है,जिसपर पढ़ाई के दौरान तथा 1 वर्ष बाद तक शून्य ब्याज दर लगता है,परंतु बाद में दिव्यांगों एवं लड़कियों को मात्र 1% तथा लड़कों को 4% मात्र ब्याज दर लगता है। ऋण राशि की वापसी आसान और लंबे किस्तों में की जा सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित 70 से अधिक एनएसएस,एनसीसी तथा अन्य उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच योजनाओं की जानकारी संबंधित पंपलेटों का वितरण रमेश चौधरी तथा केंद्र के कर्मियों ने किया। परामर्श केंद्र द्वारा पूछताछ हेतु मोबाइल नंबर तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,दरभंगा के पता आदि की जानकारी देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों की ओर से अमरजीत कुमार,नीरज कुमार,श्रेया कुमारी,अमन कुमार,ताविस कासिम,विकास कुमार झा, चंद्र किशोर ठाकुर,कुंदन कुमार तथा नेहा कुमारी आदि ने प्रश्न पूछा तथा कार्यक्रम संबंधी फीडबैक प्रस्तुत किया। आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया,जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि स्वागत एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठौर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी का शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal