दरभंगावासी को आमंत्रण हेतु हकार रथ रवाना
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दरभंगा महोत्सव अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में 30 जनवरी 2021 को हो रहे भव्य सांस्कृतिक समागम में आम जनमानस को आमंत्रण हेतु हकार रथ अनीश चौधरी व नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में चलाया गया ।
30 जनवरी 2021 को दरभंगा स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें दरभंगा व मिथिला के सभी सुप्रसिद्ध गायक – गायिका अपने-अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में माधव राय , रचना झा , बिक्रम बिहारी , स्वाति मिश्रा , आलोक भारती , रौशन झा , दीप्ति कश्यप , आयुष्मान शेखर , गौरव झा समेत दर्जनों गायक गायिका प्रदर्शन करेंगे ।
हकार रथ रवाना करते समय अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा , संयोजक विद्या भूषण राय , उदय नारयण झा , सुमित झा , ऋतु राज , पिंटू जी समेत अनेकों साथी उपस्थित थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal