Breaking News

ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना पर केंद्रित मणि श्रृंखला की 26वीं पुस्तक शारदामणि की समीक्षा बैठक।

शारदा मणि की समीक्षा बैठक आयोजित

ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना पर केंद्रित मणि श्रृंखला की 26वीं पुस्तक शारदामणि की समीक्षा बैठक शनिवार को शुभंकरपुर स्थित श्रवण झा के दालान पर आयोजित की गई। प्रख्यात गायक विनय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन बालेन्दु झा एवं विनोद कुमार झा ने मिलकर किया । मौके पर पुस्तक की समीक्षा करते हुए मुख्य अतिथि डा मित्रनाथ झा ने कहा कि साहित्य साधना में अध्यनशील एवं चिंतनशील व्यक्तित्व का होना काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह बात मणिकांत झा जी की सभी रचनाओं में विशेष रूप से मुखर होकर सामने आई है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा ए डी एन सिंह ने शारदामणि की सभी रचनाओं को सरल शब्दों में मां सरस्वती के प्रति भक्ति भाव से ओतप्रोत बताया। विष्णु कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि मणिकांत की भक्ति पूर्ण रचनाएँ मैथिली साहित्य के मील का पत्थर साबित होगी। प्रो जीवकांत मिश्र ने पिछले साल सरस्वती पूजनोत्सव के दिन देश भर एक साथ 323 स्थानों पर हुए ऐतिहासिक लोकार्पण की चर्चा करते हुए इसे हर विद्या व ज्ञान का आचरण करने वाले व्यक्ति के लिए उपयोगी बताया । समीक्षोपरांत मणिशृंखला के रचयिता तथा भारत निर्वाचन आयोग के आईकान मणिकांत झा ने कहा कि मणिशृंखला के गतिमान रहने मे शुभंकरपुर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हम अपने शुभचिंतकों के बल पर ही इस रचनाधर्मिता को बरकरार रखने मे सफल हो पा रहे हैं। कार्यक्रम में डा सुषमा झा, दीपक कुमार झा , जानकी ठाकुर, ईशा कुमारी एवं नीरज कुमार झा ने शारदामणि पुस्तक से सुमधुर गीतों की प्रस्तुति कर वसंत पंचमी का वातावरण तैयार करने में पूर्ण सफलता हासिल की। तबला पर गौरी कांत झा एवं नाल पर सुनील कुमार झा ने बेहतर संगति की । धन्यवाद ज्ञापन श्रवण कुमार झा ने किया। मौके पर विजय कुमार झा, इंद्रमोहन झा, ब्रजनंदन ठाकुर, मोहन राय, संतोष कुमार झा , नारायण झा, कृष्णानंद झा, नवल चौधरी , रमानंद झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …