नगर निगम दरभंगा के वार्ड नंबर 12 की स्थाई सफाई कर्मी लीला देवी आज अवकाश ग्रहण के मौके पर पार्षद आवास पर समारोह किया गया। जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार के द्वारा उनके शानदार अवकाश ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया ! जिसमें वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद रियासत अली चीफ गेस्ट के रुप में ! एवं जॉन 1 के प्रभारी गौतम कुमार एवं जॉन 2 के प्रभारी श्याम दास एवं जॉन 3 के प्रभारी मुन्ना राम एवं वार्ड के सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे ! इस मौके पर उपेंद्र कुमार कहा कि हमारी वार्ड की स्थाई सफाई कर्मी लीला देवी जो आज अवकाश ग्रहण की है उनके द्वारा किया गया काम सराहनीय रहा है इनके कामों को देख कर बहुत सारे निगम कर्मियों को उनसे सीख लेने की जरूरत है !

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal