Breaking News

पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की जयंती  सी एम साइंस काॅलेज में मनाई गई। दरभंगा News 24 live – (अजित कुमार सिंह)

सी एम साइंस काॅलेज मे मनी ललित जयंती

पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की जयंती  सी एम साइंस काॅलेज में मनाई गई। प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने ललित बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्व ललित नारायण मिश्र के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने कहा कि पिछड़े बिहार को राष्ट्रीय मुख्यधारा के समकक्ष लाने के लिए वे जीवन पर्यंत न सिर्फ कटिबद्ध रहे बल्कि अपनी जन्म व कर्म की भूमि मिथिला को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास करते रहे।
मौके पर मैथिली विभागाध्यक्ष-सह-एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ सत्येन्द्र कुमार झा ने कहा कि भारत के पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा द्वारा समूचे उत्तर बिहार में किया गया काम अभूतपूर्व है। उनकी कमी वर्तमान समय में निश्चित रूप से काफी खलती है। भौतिकी विभाग के शिक्षक डाॅ अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि ललित बाबू के योगदान को कभी भूलाया नहीं सकता। यह ललित बाबू के प्रयास का ही परिणाम है कि मिथिला पेंटिंग को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
आईक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा ने अपने संबोधन में ललित बाबू की दूरदर्शिता एवं समाज को एक साथ लेकर चलने की उनकी काबिलियत को रेखांकित करते हुए उन्हें मिथिला के विकास का सबसे बड़ा हितचिंतक बताया। कार्यक्रम में लेखा सहायक रोहित कुमार झा, स्थापना सहायक चेतकर झा, नामांकन सहायक आकाश कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, दिलीप मंडल आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …