Breaking News

संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा की अध्यक्षता में हुई सेमिनार आयोजन समिति की बैठक। दरभंगा News 24 live – (अजित कुमार सिंह)

विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के तत्वावधान में कल आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

‘संस्कृत साहित्य में मानव के समग्र विकास की अवधारणा’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा की अध्यक्षता में हुई सेमिनार आयोजन समिति की बैठक

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे सेमिनार का उद्घाटन
विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के तत्वावधान में ‘संस्कृत साहित्य में मानव के समग्र विकास की अवधारणा’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 4 फरवरी,2021 को संस्कृत विभाग के सभागार में किया जाएगा। सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह करें। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा मुख्य अतिथि होंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डोली सिन्हा उपस्थित होंगे।
उक्त सेमिनार की तैयारी की समीक्षा हेतु आज विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई,जिसमें विभागीय प्राध्यापक डा जयशंकर झा तथा डा ममता स्नेही,एमएलएसएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विनय कुमार झा,सी एम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया तथा डा संजीत कुमार झा,एमएलएस कॉलेज,सरसोपाही के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा के के झा,एमएमटीएम कॉलेज के संस्कृत प्राध्यापक डा सोमेश्वरनाथ झा,एमआरएसएम कॉलेज, आनंदपुर के संस्कृत प्राध्यापक प्रो उमानंद झा, सहायिका डा मंजू कुमारी, योगेंद्र पासवान,डा संजीत कुमार राम आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …