माँ श्यामा मंदिर न्याय समिति दरभंगा के सदस्यों द्वारा किये गए वितीय अनिमियतत्ता की जाँच निगरानी विभाग से कराने की मांग को लेकर

 

अजित कुमार सिंह रिपोर्ट

माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति, दरभंगा के सदस्यों द्वारा किए गए वित्तिय अनियमितता की जांच निगरानी विभाग से कराने की माँग को लेकर जद यू शिक्षक प्रकोष्ठ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राममोहन झा के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, दरभंगा पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राममोहन झा ने कहा कि उत्तर बिहार के आस्था के केन्द्र माँ श्यामा मंदिर श्रद्धालुओं का है। हजारो लोग प्रतिदिन आते है तथा रूपया, साड़ी एवं आभूषण सहित अन्य कीमती सामान माँ श्यामा को चढ़ाते हैं।
पूरे उत्तर बिहार से लाखों श्रद्धालुओं यहाँ आकर लाखो रुपये, आभूषण एवं साड़ी माँ श्यामा को चढ़ाते है।
इतने बड़े आस्था के केन्द्र के साथ न्यास के लोग खिलवाड़ किया है। श्रद्धालुओं द्वारा दिये गए लाखो रुपये, आभूषण एवं साड़ी की लूट खसोट की गई है।
वर्ष 2017 में पहली बार वित्तिय अनियमित उजागर हुई, इस संबंध में 22/08/2017 को प्रमंडलीय आयुक्त3 31/08/2017 ,को प्रशासन धार्मिक न्यास परिषद पटना तथा 20/12/2017 मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को ज्ञापन सौंपा जिसे न्यास समिति के सदस्यों ने दावा दिया, विदित हो कि श्यामा मंदिर न्यास समिति का कार्यालय समाप्त कर गया था लेकिन पैसा तथा पैरवी के बल पर पुनः तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया।
पुनः न्यास समिति के कोषाध्यक्ष रामनारायण मिश्र जी द्वारा जिलाधिकारी दरभंगा को वित्तिय अनियमिता की जाँच हेतु ज्ञापन दिया उस आलोक में जिलाधिकारी ने तीन सदस्यों की जांच समिति का गठन किया गया।
जांच समिति ने जांच के क्रम मे भारी मात्रा में वित्तिय अनियमिता पायी, रिपोर्ट जिलाधिकारी जी को सौंपा गया।
प्रश्न यह है कि जब वित्तिय अनियमितता साबित हो गई तो न्यास समिति के सदस्यों को सिर्फ हटाने की सिफारिश क्यो की गई । हटाने के साथ मुकदमा दर्ज करने तथा राज्य सरकार के ऑडिटर से ऑडिट करने की अनुशंसा क्यो नही की गई।
डॉ झा ने प्रमंडलीय आयुक्त से मांग किआ की वित्तिय अनियमितता को देखते हुए इसमें शामिल सभी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज करने , बिहार सरकार के ऑडिटर से ऑडिट कराने की माँग की।
धरनार्थियों की सम्बोधित करने वालो में:-
डॉ मनोज कुमार झा, कृष्णानंद ठाकुर, प्रो ससिनाथ ठाकुर, प्रो प्रमोद राम, राजकुमार राम, चंद्रकांत मिश्रा, चंद्रमोहन चौधरी एवं सरोजानन्द झा ने संबोधन किया।
धरना के उरान्त संबंधित ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …