द्वितीय चरण के टीकाकरण का किया गया शुभारंभ
दरभंगा कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए द्वितीय चरण का टीकाकरण की शुरुआत दरभंगा में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने स्वयं टीका लगवा कर किया।
समाहरणालय
अवस्थित योजना भवन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने सबसे पहले अपने नाम का सत्यापन कराया। इसके पूर्व उनका तापमान देखा गया एवं हाथ सैनिटाइज किया गया।
नाम सत्यापित हो जाने के उपरांत एएनएम पल्लवी कुमारी ने जिलाधिकारी को टीका लगाया।
जिलाधिकारी के टिका लेने के उपरांत अपर समाहर्ता- सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रंजन प्रभाकर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, दरभंगा राजीव कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क,दरभंगा प्रमंडल दरभंगा नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, दरभंगा अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा अजय कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने टीका लगवाया।
दरभंगा जिले के सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में द्वितीय चरण का टीकाकरण किया जा रहा है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal