पाठशाला में मैथिली माध्यम से पढ़ाई शुरू करने में जुटी है सरकार: डॉ रामप्रीत पासवान
विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में मिथिला विभूति एवं मिथिला रत्न सम्मानोपाधि प्रदान किए गए।

एवं माध्यमिक कक्षाओं की पढ़ाई मातृभाषा मैथिली माध्यम से शुरू किए जाने की तैयारी में बिहार सरकार जोर-शोर से जुटी है और नई शिक्षा नीति के तहत मिथिला क्षेत्र के सभी कक्षाओं में अब मैथिली भाषा में सभी विषयों का ज्ञान हासिल करने में हमारे नौनिहालों को सुविधा होगी। उक्त बातें बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने शुक्रवार की देर शाम विद्यापति सेवा संस्थान एवं सृष्टि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पृथक मिथिला राज्य के गठन को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन इसके लिए मिथिला के सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा, संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल जनक, जानकी, दीनाभद्री और राजा सल्हेश की भाषा मैथिली को व्यवहारिक बनाना होगा। घर से लेकर सरकारी कामकाज तक की भाषा मैथिली को बनाना होगा।
उन्होंने सरकारी दफ्तरों में जमा किए जाने वाले विभिन्न आवेदन मैथिली में समर्पित करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे व्यवहारिक एवं राज-काज की भाषा बनने के साथ-साथ मैथिली माध्यम से शिक्षित युवकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने विद्यापति सेवा संस्थान से विलुप्त हो रही मिथिला की विरासत व परंपराओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। मंत्री पद की शपथ मैथिली में लेने के लिए उन्हें संस्थान की ओर से मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप मिथिला पेंटिंग युक्त पाग, चादर व ताम्रपत्र के साथ अभिनन्दन पत्र कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा एवं विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ बैजू ने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर प्रदान किया। कार्यक्रम में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पीजी हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष डाॅ प्रभाकर पाठक एवं एमएलएसएम काॅलेज के हिन्दी विभाग के डाॅ अमरकांत कुमर को मिथिला रत्न सम्मानोपाधि प्रदान की गई । मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने मैथिली के भविष्य को स्वर्णिम बताते हुए इसकी जीवंतता को बनाए रखने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।
इससे पहले सृष्टि फाउंडेशन की छात्रा प्रियांशी मिश्रा द्वारा कवि कोकिल विद्यापति रचित गोसाउनि गीत जय जय भैरवी… पर भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. स्वागत गीत डॉ सुषमा झा ने प्रस्तुत किया। जबकि अतिथियों का स्वागत महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने मिथिला एवं मैथिली के सर्वांगीण विकास के लिए पृथक मिथिला राज्य के गठन की आवश्यकता को विशेष रूप से रेखांकित किया। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं मैथिली मंच के अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक पं कमला कांत झा के संचालन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी में मैथिली के पूर्व प्रतिनिधि डाॅ प्रेम मोहन मिश्रा ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैथिली में प्राथमिक शिक्षा शुरू होने की बात पर सिर्फ ताली बजाने से काम नहीं चलेगा। हमें पूरी ईमानदारी के साथ आत्मावलोकन करना होगा कि हममें से कितने लोग अपने बच्चों को मैथिली माध्यम से पढ़ाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देव भाषा संस्कृत में सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का ज्ञान छिपा है, लेकिन आज इसकी भी स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है। इसके लिए भी लोगों को आगे आने की जरूरत है।
मौके पर 48 वें मिथिला विभूति पर्व समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सृष्टि फाउंडेशन के निदेशक मनोहर पाठक व संस्थापक जयप्रकाश पाठक सहित संस्था के नवोदित कलाकार प्रियांशी मिश्रा, नन्दिनी खां, सुमन कुमारी, अदिति मिश्रा, प्रिया प्रभाकर, सौम्या, मुग्धा श्रीवास्तव आदि को मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी इस समारोह को सफल व यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पं कमलाकांत झा, डाॅ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ बुचरू पासवान, प्रो जीवकांत मिश्र, डॉ महेंद्र नारायण राम, हरिश्चंद्र हरित, विजय कांत झा, डॉ गणेश कांत झा, डॉ रमेश झा, मिथिलेश मिश्रा, विनोद कुमार झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढाभाई, विनोद कुमार, दीपक कुमार झा, डाॅ सुषमा झा, प्रवीण कुमार, आशीष चौधरी आदि शामिल थे। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बुचरू पासवान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal