दरभंगा
विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के सामान मिलेंगे एक छत के नीचे
दरभंगा इलेक्ट्रॉनिक शो रूम का शुभारंभ शिवधारा चौक के निकट बाजार समिति के पास हुआ। दरभंगा इलेक्ट्रॉनिक के प्रबंधक मो. मन्नत ने बताया कि एक ही छत के नीचे में विभिन्न प्रतिष्ठित सोनी, हायर , एल जी एभरी डे, आदि कंपनियों के, स्पीकर, फ्रिज , वाशिंग मशीन ,एलईडी, पंखा एसेसीरीज सामानों की बिक्री होगी। वहीं के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी
ने बताया कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर कंपनी का सही सामान देना पहला लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे उपभोक्ताओं को विभिन्न कंपनियों के सामान उपलब्ध कराए जाएगा जो दरभंगा जैसे छोटे शहर के लिए गौरव की बात हैं। इसके पहले लोगों को दूर जाना पड़ता था। शुभारंभ के मौके पर जाले के पूर्व विधायक राम निवास ,शीशो मुखिया शमशे आलम , मो. शबानी ,जदयू नेता नवाब अक्तर उपस्थित थे।
अजित कुमार सिंह रिपोर्ट
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal