दरभंगा किसान मोर्चा के आवाह्न पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में चक्काजाम

दरभंगा किसान मोर्चा के आवाह्न पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में चक्काजाम
किसानों ने एकमी वाईपास चौक को घंटों किया जाम
दरभंगा तीनों किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ किसान मोर्चा के आवाह्न पर दरभंगा में कई जगह अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया।
दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क को एकमी बाईपास चौक के पास किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में जाम किया गया| जहाँ जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानी विरोधी तीनों काला कानूनों को लेकर विगत 70 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर भीषण शीतलहर के बीच जिंदगी मौत से जुछते किसानों के बीच से 100 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत देकर ,आज देश -दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, आज बच्चा से बूढा हर किसी की जुबान पर दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की चर्चा है, दुनिया के इतिहास में इतना बड़ा व्यापक जन समर्थन वाला जन आंदोलन आज तक दुनिया ने नहीं देखा है| आज देश में दो दुनिया बन गई है ,कृषि आधारित हमारा ग्रामीण भारत और उद्योग आधारित औद्योगिक भारत, गांव को लूट कर शहरों में धन का ट्रांसफर हो रहा है, इस लूट को और तेज करने के लिए अपनी राक्षसी बहुमत के बल पर संसद की अवमानना करते हुए रात के अंधेरे में तीन काला कानूनों को मोदी जी ने पास कराया है| सरकार ने न संविधान की प्रवाह की, ना संसदीय परंपराओं, ना ही उनकी मर्यादाओं की, ना ही देश की संघीय ढांचे में राज्यों के अधिकारों की परवाह की है ,सरकार बेलगाम हो गई है, उनकी गर्दन पर लगाम लगाने का आज वक्त आ गया है, अमेरिका महतो ने कहा कि अंबानी अडानी के डर से मोदी जी किसानों के जायज मांगों को अनसुना कर किसान आन्दोलन को कुचलने के लिए दमन चक्र चला रही है तथा सुनियोजित ढंग से साजिश कर रही हैं और देशवासियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए झूठा वार्ता का नाटक कर रही है, अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संसद में पेश बजट भी सिर्फ अमीरों को बेशुमार मुनाफा देने वाली है ,किसानों को देने के लिए बजट में कुछ भी नही हैै| किसानों के पास अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए खेत और गांव को बचाने के लिए संघर्षों को तेज करने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है| उन्होंने सभी जन संगठनों से अपील की गई है कि इस आंदोलन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग करें| वहीं अतरबेल-जाले रोड को भरवाड़ा चौक को किसान नेता अली अहमद तमन्ने के नेतृत्व में, केवटी के दरिमा चौक को रामचंद्र साह के नेतृत्व में, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान रोड को कबीर चक गंज चौक पर नारायण जी झा के नेतृत्व में, दरभंगा-बहेड़ी रोड को आन्नदपुर मे मणिकांत झा नेतृत्व में घंटों जाम रखा गया| जाम के दौरान बढ़ती महंगाई, कालाबाजारी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, रसोई गैस के बढ़ते दाम के खिलाफ नारेबाजी कर रहें थें|
जाम के दौरान भाकपा युवा नेता वरुण कुमार झा, विश्वनाथ मिश्र, मिथिलेश महतो, आशुतोष मिश्र, गौतम कांत चौधरी, लाल बच्चा दास, मदन पासवान, धर्मेन्द्र साह,सुरेन्द्र कुमार सिंह, राम सुन्दर देवी, पंकज कुमार चौधरी, हर्षवर्धन सिंह, एसयूसीआईसी के लाल कुमार आदि उपस्थित थें।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …