Breaking News

मिथिला विश्वविद्यालय को मिला नेशनल आर टी आई प्रमोशन अवार्ड 2019 आज दिनाँक 28 सितंबर 2019 को भारतीय सूचना अधिकार संस्थान, नई दिल्ली द्वारा एन डी तिवारी भवन, नई दिल्ली में ।

अजित कुमार सिंह  दरभंगा न्यूज़24 live…

मिथिला विश्वविद्यालय को मिला नेशनल आर टी आई प्रमोशन अवार्ड 20 भारतीय सूचना अधिकार संस्थान, नई दिल्ली द्वारा एन डी तिवारी भवन, नई दिल्ली में इंटरनॅशनल राइट टू इन्फॉर्मेशन डे एंड कॉन्फ्रेंस 2019 के आयोजन के अवसर पर बुल्गारिया गणराज्य के दूतावास के प्रथम सचिव श्री कामेन कौत्सरोव, संस्थान के चेयरमैन मनीष शेखर और डॉ नीरज कुमार ,अधिवक्ता, के हाथों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ एन के अग्रवाल को नेशनल आर टी आई प्रमोशन अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ एन के अग्रवाल ने कहा कि सूचना का अधिकार एक सशक्त हथियार है,भ्रष्टाचार को मिटाने का। सरकार इस हथियार को देकर जनता को सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में लगातार अच्छा कार्य कर रही है। डॉ नीरज कुमार ने सूचना के हथियार के विभिन्न आयामो की चर्चा विस्तृत रूप से की। उच्चतम न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता श्री राम नगीना सिंह ने कहा कि इसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिये। मंच का संचालन प्रोफेसर एस डी राय ने किया। हिंदुस्तान के कई क्षेत्र से सूचना पदाधिकारी इस कार्यक्रम में आये हुए थे। सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

Check Also

 जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का निवारण  

🔊 Listen to this   जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का …

14:10