Breaking News

 मिथिला लोक मंथन के तत्वावधान में मिथिला लोक मंथन कार्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मिथिला लोक मंथन के तत्वावधान में मिथिला लोक मंथन कार्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

Edit By-ajit kumar singh

प्रतियोगिता की शुरुवात करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ० कन्हैया चौधरी ने कहा कि हरेक प्रकार का खेल शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री अविनाश कुमार ने कहा कि खेल विशेषरुप से विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि, यह शारीरिक और मानसिक विकास को सहायता प्रदान करता है। वे लोग जो खेलों में अधिक रुचि रखते हैं और खेलने में अच्छे हैं, वे अधिक सक्रिय और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। वे कार्यस्थल पर बेहतर अनुशासन के साथ ही नेतृत्व के गुणों को विकसित कर सकते हैं। इस प्रकार के आयोजन से निश्चय ही स्थानीय युवा लाभान्वित होंगे। जरुरत है कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में विभिन्न संस्थानों के द्वारा आयोजित होती रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम अमन कुमार, द्वितीय प्रिति कुमारी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी पुजा कश्यप,धिरज कुमार,सुरज कुमार ठाकुर,निली रानी, अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मणिकांत ठाकुर, मुकेश कुमार झा थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …