दरभंगा; कुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता का खिताब समस्तीपुर के नाम रहा।

शनिवार को फाइनल मैच में उसने भागलपुर की टीम को 23 रनों से पराजित कर दिया।टी-20 के लिहाज से यह लो-स्कोरिंग मैच रहा। टॉस समस्तीपुर के कप्तान ने जीता।पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाने में सफल रही। खालिद ने 20 गेंद में 21 रन की पारी खेली. आलोक ने 15 रन बनाए। सुब्रह्मण्यम व अतुल प्रियंकर ने 13-13 रनों का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से चंदन ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सूर्यवंशी को दो सफलता मिली।अभिषेक, सामंत व सचिन के नाम एक-एक विकेट रहा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलुपर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। अंतिम दो ओवर में भागलपुर को 30 रन की आवश्यकता थी।तीन विकेट शेष थे। हालांकि टीम मात्र पांच रन ही बना सकी। भाष्कर दुबे ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।पप्पू सिंह ने 25 रनों की पारी खेली। सचिन का आठ रनों का योगदान रहा। समस्तीपुर की ओर से अतुल प्रियंकर ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। शशि शेखर ने दो विकेट चटकाए। सरफराज, खालिद व शुभ्रमणियम को एक-एक विकेट मिला। समसतीपुर के अतुल प्रियंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले समस्तीपुर के सुब्रह्मण्यम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भागलपुर के अभिषेक कुमार को बेस्ट बॉलर व समस्तीपुर के आलोक कुमार को बेस्ट बैट्समैन के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal