Breaking News

मधुबनी सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा का स्वास्थ्य मंत्री ने वेब टेलीकास्ट से किया उद्घाटन

• मधुबनी सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा का स्वास्थ्य मंत्री ने वेब टेलीकास्ट से किया उद्घाटन

• अब सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना होगा दूसरे शहर
• मरीजों को आधे से कम कीमत पर उपलब्ध होगी सीटी स्कैन की सुविधा
• पीपीपी मोड में शुरू हुई यह सुविधा
•24 तरह के सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध

 

मधुबनी सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए सरकार कृत संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। सीटी स्कैन की मदद से सदर अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही दुर्घटना पीड़ित मरीजों के वास्तविक जख्म का पता लगाने के लिये उन्हें बाहर के किसी संस्थान ले जाने की मुश्किलों से निजात मिल सकेगी। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा का उद्घाटन बेब टेलीकास्ट माध्यम से करते हुए कही। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीटी स्कैन सेंटर का संचालन शुरू होने से खासकर सड़क दुर्घटना के गंभीर मरीज को सीटी स्कैन के लिये दरभंगा, पटना रेफर करने की भी जरूरत नहीं होगी। बिहार सरकार की आउटसोर्सिंग सुविधा के तहत मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में गंभीर आंतरिक चोट, ब्लड क्लोटिंग व सर में चोट का पता सीटी स्कैन के माध्यम से आसान होगा। इससे मरीजों का इलाज करने में चिकित्सकों को आसानी होगी। कुल 24 तरह के स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिये न्यूनतम शुल्क 765 रुपये निर्धारित किया गया है। जटिल मामलों में सीटी स्कैन के लिये अधिकतम शुल्क 5100 तक रुपये निर्धारित है। 42% प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक बाजार से कम दाम पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन कल्पना मशीन उदयपुर की है।

सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थान के मरीजों को मिलेगी सुविधा:
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सदर अस्पताल के मरीजों के साथ अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत मरीजों के लिये भी ये सुविधा समान रूप से उपलब्ध होगी । इससे पहले सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं रहने से गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को तत्काल इलाज के लिये बाहरी जिलों में अवस्थित चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया जाता था। अस्पताल में ये सुविधा बहाल होने के बाद उन्हें परेशानियों से निजात मिलेगी ।

सीटी सिटी स्कैन के लिए दर निर्धारित:
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा कि सरकार ने दर निर्धारित किया है। बाजार से काफी कम दर पर सदर अस्पताल के मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। अब मरीजों को इसके लिये बाहर नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन से संबंधित सभी प्रकार की जांच के लिये अलग-अलग दर निर्धारित है। इसकी सूची भी वहां चस्पा करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सके।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन:
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कल्पना डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। बताया कि मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियाँ जैसे कुछ समय के लिए या पूरा लकवा या बेहोशी , दुर्घटना आदि से सर में चोट , मस्तिष्क के अन्दर खून जमा हो जाना , मस्तिष्क में गाँठ (ट्यूमर) होने का सन्देह , स्पाइनल कार्ड (रीढ़ ) सम्बन्धी समस्याओं में सीटी स्कैन सबसे उपयोगी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जाँच है। पेट व छाती के अंदरूनी अंगों , फेफड़ों, लीवर आदि के कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं की जानकारी भी सीटी स्कैन द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलेगी सेवा:
सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर में मरीजों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे यह सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं रविवार व शाम की छुट्टी के बाद भी मरीजों को यह सुविधा ऑन कॉल मिल पाएगी। जबकि किसी मरीज को अपना सीटी स्कैन करवाकर रिपोर्ट लेने में मात्र एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा, प्रभारी अधीक्षक डॉ. डी. एस. मिश्रा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.विनोद झा जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि,अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार, लेखापाल मनीष कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …