Breaking News

दरभंगा NSUI जिला कमिटी के दुआरा मुकेश कुमार और राजेश कुमार के के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र राघेपुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का 150वां जन्मदिवस बहुत धूमधाम से मिठाई बटकर मनाया गया है।

 

 

दरभंगा NSUI जिला कमिटी के दुआरा मुकेश कुमार और राजेश कुमार के के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र राघेपुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का 150वां जन्मदिवस बहुत धूमधाम से मिठाई बटकर मनाया गया है कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने सभी बच्चों को सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाये सत्य औऱ अहिँसा के पथ पर चलने के लिए सभी बच्चों को शपथ दिलाये कुमार ने कहा दरभंगा NSUI शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में महात्मा गांधी जी के जंयती पर क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला है हर साल अलग अलग गांव में जन्मदिन मनायेगा NSUI स्थानीय राजेश कुमार ने कहा इस तरह का कार्यक्रम राघेपुरा में प्रथम NSUI के दुआरा मनाया गया है जिससे समाज मे संगठन के प्रति अच्छा मेसेज गया है मुकेश कुमार ने कहा आगे से महात्मा गांधी जी के जयंती पर अलग अलग झांकियों के साथ दरभंगा NSUI जन्मदिवस मनायेगा कार्यकम में अजय कुमार यादव राजेश कुमार दीपक कुमार मुकेश कुमार रवि कुमार अर्चना कुमारी सोनम कुमारी सहित सैकड़ों बच्चा एवम बच्ची उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …