Breaking News

Darbhanga कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षात्मक बैठक बाहर से आने वाले लोगों की कराये जांच- मुख्यमंत्री

 

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षात्मक बैठक
बाहर से आने वाले लोगों की कराये जांच- मुख्यमंत्री

 

दरभंगा  कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं होली के अवसर पर अन्य राज्य में प्रवास करने वाले लोगों के घर लौटने के क्रम में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते दर से बिहार की तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा महाराष्ट्र में 16.2 प्रतिशत, पंजाब में 5.2 प्रतिशत, केरल में 3 प्रतिशत, पूरे देश में 3.2 प्रतिशत कोरोना की वृद्धि दर है जबकि बिहार में (दशमलव) .1 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा बिहार की स्थिति ठीक है लेकिन, कई राज्यों में पुनः कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। साथ ही होली के अवसर पर लोग घर आते हैं इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है। साथ ही सभी हवाई अड्डा पर कोरोना की जांच कराने की बात कही इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाली रेलगाड़ी एवं बसों के यात्रियों की भी कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया । बैठक में पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, मुंगेर एवं सारण जिला द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने जिले के कोरोना की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। बताया गया कि बिहार में वर्तमान में कोरोना के 436 एक्टिव केस हैं।
जिला में नौ एक्टिव केस
बैठक मे जिला के कोरोना की जानकारी देते हुये बतया कि यहां 09 एक्टिव केस हैं। दरभंगा जिला के 21 स्थलों पर कोरोना की निरंतर जांच हो रही है। साथ ही 47 सेशन साइट पर टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधि के माध्यम से टीकाकरण कराया जा रहा है यह अच्छी बात है। सामाजिक सुरक्षा के सभी पेंशन धारी एवं सरकारी सेवा से सेवानिविर्त्त सरकारी लोगों का टीकाकरण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने 70 प्रतिशत जांच आरटीपीसीआर से कराने का निर्देश दिए तथा पटना बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के फीडबैक पर सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी विद्यालय में पुलिस के जवान का आवासन न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह, पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा, डीपीएम विशाल कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …