Breaking News

मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर विभाग सतर्क व सजग है। होली के दौरान काफी संख्या लोग अपने-अपने घर को लौट रहे हैं ।

 

कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर एवं ट्रूनेट जांच के लिए किया गया लक्ष्य निर्धारित

-मधुबनी में 1050 आरटीपीसीआर तथा 225 ट्रूनेट जांच के लिए सैंपल कलेक्शन का निर्देश
-राज्य स्वस्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश
– दूसरे राज्यों से आने वाली व्यक्तियों पर विशेष नजर

 

मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर विभाग सतर्क व सजग है। होली के दौरान काफी संख्या लोग अपने-अपने घर को लौट रहे हैं । ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड19 जांच के दायरे को बढ़ा दिया है। इसको लेकर राज्य स्वस्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेन्द्र कुमार ने जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर एवं ट्रूनेट जांच के लिए सैंपल ग्रहण के लिए संशोधित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ट्रूनेट टेस्ट के लिए लक्ष्य जिला को आवंटित है, इसे संबंधित लैब का लक्ष्य नहीं समझा जाए एवं ट्रूनेट की टेस्टिंग वहीं होगी जहां पर ट्रूनेट मशीन स्थापित की गयी है।

जिले में प्रतिदिन 1050 आरटीपीसीआर सैंपल ग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित

जिले में प्रतिदिन 1050 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल कलेक्शन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 650 आरटी पीसीआर जांच सदर अस्पताल मधुबनी तथा 400 मधुबनी मेडिकल कॉलेज के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं प्रत्येक प्रखंड को 100 एंटीजन कीट से जांच के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं ट्रूनेट टेस्ट के लिए जिले में प्रतिदिन 225 सैंपल जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि संबंद्ध लैब को निर्धारित संख्या में प्रतिदिन अचूक रूप से सैंपल भेजना सुनिश्चित करें। संबंधित लैब द्वारा जिला की पॉजिटिविटी दर को देखते हुए पूल टेस्टिंग का निर्णय लेकर आईसीएमआर के दिशा निर्देशों के आलोक में पूल टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा।

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से प्रत्येक प्रखंड को कम से कम 100 सैंपल जांच करने का निर्देश

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एसएस झा ने बताया कि जिले में होली त्यौहार के मद्देनजर कोविड-19 के जांच के दायरे को बढ़ाया गया है और निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के लिए 100 सैंपल जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है।

ट्रेन से आने वाले यात्रियों की रैंडमली जांच:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि होली के मद्देनजर बड़ी संख्या में मजदूर तथा अन्य लोग अपने घर को लौट रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे स्टेशन पर जांच टीम का गठन किया है जिसमें तीन पारियों में एएनएम, फरमासिस्ट की प्रतिनियुक्ति की गई है जो दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से आने वाले लोगों का रैंडमली जांच कर रही है।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …