Breaking News

DARBHANGA ;- कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं सरकार के दिशानिर्देश के आलोक में दिव्यांगता परीक्षण शिविर हुआ स्थगित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं सरकार के दिशानिर्देश के आलोक में दिव्यांगता परीक्षण शिविर हुआ स्थगित

कृत्रिम अंग व सहाय्य उपकरण वितरण हेतु 23 मार्च से अयोजित था परीक्षण शिविर

अप्रैल माह में शिविर के आयोजन की सम्भावना

 

 

दरभंगा भारत सरकार की एडीपी योजना (विशेष) के अंतर्गत दरभंगा के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण जिसके अंतर्गत ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु कीट, नेत्रहीन दिव्यांगजन के लिए किट एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरणों के वितरण हेतु विभिन्न प्रखंडों में 23 मार्च 2021 से दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना था। पूर्व में जारी कर्यक्रम के अनुसार दरभंगा क्लब में हनुमाननगर, केवटी, बहादुरपुर एवं सदर प्रखंड के दिव्यांगजनों के लिए, 24 मार्च 2021 को प्रखंड परिसर बेनीपुर में मनीगाछी, बहेड़ी एवं बेनीपुर प्रखंड के दिव्यांगजनों के लिए, 25 मार्च को प्रखंड परिसर बिरौल (नया भवन) में बिरौल, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के दिव्यांगजनों के लिए, 26 मार्च को प्रखंड परिसर अलीनगर में अलीनगर, घनश्यामपुर, तारडीह एवं किरतपुर के के दिव्यांगजनों के लिए एवं 27 मार्च को प्रखंड परिसर सिंहवाड़ा में जाले एवं सिंहवाड़ा के दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना था।
कोविड-19 करोना के पुनः बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तथा कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के अनुसार कहीं भी अधिक भीड़ एकत्रित नहीं की जानी है। प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के आलोक में 23 मार्च से विभिन्न प्रखंडों के लिए आयोजित दिव्यांगता परीक्षण शिविर को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

स्थिति सामान्य होने पर शिविर का आयोजन:

डीएम ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने पर पुनः दिव्यांगता परीक्षण शिविर के आयोजन हेतु कार्यक्रम जारी किया जाएगा। दिव्यांगता परीक्षण शिविर का नया कार्यक्रम संभवतः अप्रैल 2021 में आयोजित की जाएगी।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन,-
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …