Breaking News

MADHUBNI ;- स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने वाली एएनएम अब होंगी हाईटेक (दरभंगा NEWS 24 LIVE) ;- AJIT KUMAR SINGH

 

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने वाली एएनएम अब होंगी हाईटेक

– दिन भर क्या काम किया पोर्टल पर दिखाई देगा
– 393 एएनएम को मिल चुका है टैबलेट

मधुबनी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अब ‘अनमोल एप” तैयार किया है। इसके तहत जिले में पदस्थ सभी एएनएम को अब दिन भर में किए गए कार्यों की जानकारी एप के माध्यम से सीधे अनमोल पोर्टल पर डालनी होगी। इसके लिए जिले के 393 एएनएम को टैबलेट दिए गए हैं। इन एएनएम को मार्च माह के अंत तक काम का तरीका समझाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक एएनएम गांवों में जाकर नई गर्भवती महिलाओं एवं नवजातों का सर्वे करती थी। इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र पर आकर रजिस्टर में जानकारी दर्ज करती थी। ऐसे में जिला स्तर तक डाटा पहुंचने में ही काफी समय लग जाता था। साथ ही एएनएम क्या काम कर रही हैं, इसका भी पता नहीं चलता था। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मोबाइल आधारित ‘अनमोल एप” तैयार किया है, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के हितग्राहियों की जानकारी सीधे आरसीएच पोर्टल पर डाली जा सके। इसमें एएनएम ने दिन भर में क्या काम किया है, इसकी जानकारी तत्काल फीड करनी होगी। इसका लॉग इन पॉसवर्ड जिला मुख्यालय के पास रहेगा,जिसके जरिए वह मॉनिटरिंग के साथ ही समय-समय पर कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे।

जागरूकता के भी आएगा काम:
एएनएम को फील्ड में गर्भवती महिलाओं का विभिन्न चरणों में फॉलोअप करना होता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी गर्भवती महिला में खून की कमी है, ऐसे में एएनएम उस महिला को टैबलेट के जरिए रक्त अल्पता के कारण प्रसव के दौरान आने वाली परेशानियों से जुड़े वीडियो मौके पर दिखाकर आने वाले संकट से आगाह करेंगी ।

प्रखंडस्तर पर आशा और एएनएम को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण:
राज्य स्तर पर 17 एवं 18 मार्च को एसीएमओ एवं जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी को दो दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया है| अब इनके द्वारा सभी प्रखंड के एमवाईसी, बीएचएम, बीसीएम तथा ब्लॉक अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा| उसके बाद सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंडस्तर पर एएनएम और आशा को ट्रेनिंग दी जायेगी । ताकि अनमोल टैबलेट को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।

यह होगा फायदा:
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया अभी तक एएनएम अपने डाटा को हार्डकॉपी में ब्लॉक स्तर कार्यालय पर जमा कराती हैं, जहां से समस्त डाटा कम्प्यूटराइज्ड कर ऑनलाइन किया जाता है। इसके बाद ही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट अपडेट हो पाती है। टैबलेट मिलने के बाद एएनएम अपने कार्य का टैबलेट में ऑफलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्ज कर सकेंगी। यह सॉफ्टवेयर नेट के संपर्क में आने के साथ संबंधित विभागीय वेबसाइट से जुड़ जाएगा और समस्त डाटा ऑनलाइन हो जाएगा। इससे जहां कागजी कार्रवाई में कमी आएगी, वहीं डाटा भी सुलभ तरीके से जल्द ऑनलाइन हो सकेगा। अभी तक एएनएम को अपने सारे कार्य आरसीएच रजिस्टर में दर्ज करना होता है। इसमें गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण चेकअप, उनके टीकाकरण, दंपतियों का लेखा-जोखा, नवजात शिशु के संपूर्ण टीकाकरण का हिसाब, परिवार नियोजन कार्यक्रम, गांव की जनसंख्या सहित अन्य जानकारी का रिकॉर्ड होता है। प्रशिक्षण मिलने के बाद सभी एंट्रियों को टैबलेट में भी दर्ज करेंगी।

एप का उपयोग:
– नवदंपति का पंजीयन करना।
-नई गर्भवती महिला का पंजीयन करना।
– नए शिशु का पंजीयन करना।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …