Breaking News

Darbhanga ;- सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 द्वितीय चक्र शुरू जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बच्ची को खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की

 

सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 द्वितीय चक्र शुरू

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बच्ची को खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की

 

दरभंगा. सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के 100 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर बिहार के नौ जिला में शामिल दरभंगा के सभी प्रखंडों में चयनित कूल 226 सत्र स्थलों पर 482 गर्भवती महिलाओं एवं 2812 जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न जानलेवा बीमारियों यथा पोलियो, टीवी, डिप्थीरिया, टेटनस, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, खसरा रूबेला, जैपनीज एन्सेफेलाइटिस, दस्त आदि से बचाव हेतू निशुल्क टीकाकरण किया जाना है। इसका उद्धाटन ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा ने लालबाग स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 84 में बच्ची को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। द्वितीय चक्र 22 मार्च से पन्द्रह दिनों तक यानि छुट्टी एंव टीकाकरण दिवस को छोड़कर चलाया जाएगा। प्रथम चक्र में 3091 बच्चों एवं 534 गर्भवती को लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत प्रतिरक्षित किया गया था। अभियान की सफलता हेतु चिन्हित सत्र स्थानों पर घर-घर घूमकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है । संबंधित सभी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, आशा, एएन्एम का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है।साथ में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच प्रखंडों का विभाजन कर सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है ।अभियान की सफलता हेतु सभी प्रखंडों में प्रशिक्षित कर कार्य योजना एवं संचार योजना तैयार की गई है। प्रत्येक कार्य दिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

जागरूकता को ले चलाया जा रहा अभियान

डीआईओ ने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष संचार योजना बनाया गया है । साथ ही विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहयोग लिया जा रहा है । गाँव से जिला स्तर पर लगातार लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार की गतिविधियाँ सतत जारी है। उन्होंने बताया की हर हालत में सर्वे रजिस्टर एंव ड्यू लिस्ट सभी सभी सत्रो पर शत-प्रतिशत अद्यतन होना चाहिए, बताया गया कि शत प्रतिशत बच्चे एवं गर्भवती का टीकाकरण कराया जाएगा, इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे कोविड कन्टेनमेट जोन हनुमाननगर सभी पदाधिकारीयो के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राज कैम्पस मे चल रहे कोविड टीकाकरण का भी निरीक्षण किए एवम आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में एसएमओ डॉ बसवराज, एस एम सी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार चन्द्, शहरी नोडल एमओ डॉ सुरेश ठाकुर, एफ एम राजीव कुमार, एएनएम अमृता, एवं आंगनबाड़ी आदि उपस्थित थे।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …