Breaking News

दरभंगा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संपूर्ण बिहार बंद का आह्वान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर किया गया।

 

दरभंगा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संपूर्ण बिहार बंद का आह्वान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर किया गया। महगठबंधन के सभी साथी ने बंद का समर्थन करते हुए बंद में भाग लिया। दरभंगा नगर निगम के पूर्व मेयर एवं राजद के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश खेड़िया अपने कार्यकर्ताओं के साथ दरभंगा एन एच 57 के बाजार समिति , मब्बी एवं कंसी में सड़क जामकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। हाल ही में विधानसभा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और पुलिस बिल के विरोध में इस बंद का आह्वान किया गया था। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री खेड़िया ने कहा कि सरकार इस कानून को लाकर जनता के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने इसे काला कानून बताया। ओमप्रकाश खेड़िया ने कहा कि इससे पहले कभी भी इस तरह का फरमान व जनप्रतिनिधियों के साथ दुरव्यवहार बिहार व देश में देखने को नही मिला जो हाल ही में बिहार के विधानसभा में देखने को मिला है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …