सी एम कॉलेज,दरभंगा में इग्नू की बी एड,मैनेजमेंट तथा नर्सिंग की प्रवेश-परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न
इग्नू-परीक्षा वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह के दिशा-निर्देश एवं उपस्थिति में हुई पूरी
इग्नू के स्नातक,स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई परीक्षा- डा शंभु शरण
केंद्राधीक्षक डा चौरसिया ने क्षेत्रीय निदेशक व प्रधानाचार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों को दिया हार्दिक धन्यवाद
सी एम कॉलेज,दरभंगा के इग्नू अध्ययन केंद्र पर इग्नू की बी एड,मैनेजमेंट तथा नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा-2021 शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। केंद्र पर निर्धारित 249 परीक्षार्थियों में 204 उपस्थित हुए,जबकि 45 अनुपस्थित रहे। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह आब्जर्वर के रूप में परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया।
उन्होंने परीक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इस केंद्र पर सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना निषेध के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया है,जिसके लिए उन्होंने महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के कर्मियों को धन्यवाद दिया। डा शंभू शरण ने कहा कि परीक्षार्थी भी नियमानुसार कोविड-19 के गाइडलाइन तथा परीक्षा-कार्य में सुचिता का पालन करते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग किया।
परीक्षा के केंद्राधीक्षक-सह-इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 249 परीक्षार्थियों में से 204 उपस्थित हुए,जबकि 45 अनुपस्थित। परीक्षा कार्य की तैयारी विगत 3 दिनों से चल रही थी,जिसमें इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा,सहायक डा बीरेंद्र कुमार झा,राजकुमार गणेशन, विजय कुमार पंडित,प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह,डा सुधांशु कुमार,डा विकास सिंह,ललित कुमार झा, डा प्रेम कुमारी,डा शंभू मंडल, सुहैल आलम,त्रिलोकनाथ चौधरी,लाल बिहारी मुखिया व सुरेश पासवान आदि ने सराहनीय योगदान किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी कक्षों को सेनीटाइज किया गया तथा प्रवेशद्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों का हाथ सैनिटाइज कराकर मास्क लगवाया गया और पूरे परीक्षा के दौरान मास्क लगाए रखने हेतु वीक्षक निर्देश देते रहे। केंद्राधीक्षक डा चौरसिया ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।