Breaking News

दरभंगा श्यामा मंदिर ट्रस्ट न्यास समिति के प्रबंधक व पुजारी ने जिंदगी की रक्षा को ले लिया टीका

 

संक्रमण की रोकथाम को ले सामाजिक दायित्व निभाते हुए लिया टीका- पुजारी चंद्रकांत झा

टीकाकरण के बाद काम काज में बढ़ा आत्मविश्वास

कोरोना से बचाव को ले जनहित में लाये या गयागए प्रोटोकॉल का अनुपालन ज़रूरी

परिवार व समाज को कोरोना से बचाव को लें टीकाकरण ज़रूरी- न्यास समिति प्रबन्धक हेम चन्द्र राय

श्यामा मंदिर ट्रस्ट न्यास समिति के प्रबंधक व पुजारी ने जिंदगी की रक्षा को ले लिया टीका

दरभंगा कोरोना से रक्षा के लिए सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। इसे लेकर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। सभी को साथ लेकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं। इसलिए कोरोना की लड़ाई में सभी को एकजुट होना चाहिए। सोमवार को कोरोना का टीका लेने के बाद राज परिसर स्थित श्यामा मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक हेम चन्द्र राय एवं मंदिर के पुजारी चंद्रकांत झा ने यह बात कही। बताया सबसे पहले आत्मरक्षा ज़रूरी है। कोरोना के कारण मनुष्य की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। काम काज में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सामाजिक स्थिति में बदलाव आ गया है। गांव हो या शहर प्रायः कोरोना ने हर घर के लोगों की ज़िंदगी पर असर डाला है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सभी का एक साथ होना आवश्यक है। एक अकेले के प्रयास से कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए हम लोगों ने सामाजिक दायित्व की भूमिका निभाते हुए वेक्सीन ली। इसे लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोग वेक्सीन लें सके।

पहले टीका लेने में था असहज, अब निर्भीक होकर कराया टीकाकरण:
न्यास समिति के प्रबंधक हेम चंद्र राय ने बताया टीकाकरण के शुरुआती दौर में डर सा लग रहा था। टीकाकरण को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया एवं आसपास के लोगों से सुनी थी। इस दौरान परिवार के लोग भी टीका लेने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। लाखों लोग वैक्सीन ले चुके हैं। किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। कहा टीकाकरण को लेकर प्रारंभ में लोगों द्वारा कही गई बातें एवं सोशल मीडिया पर फैलाई गई जानकारी भ्रामक निकली। वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। बताया लोगों को किसी प्रकार की के गलत अवधारणा से बचते हुए कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लेनी चाहिए। इस प्रकार हम खुद व अपने समाज को कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से बचा सकते हैं। यह जिम्मेदारी सभी लोगों लोगों को लेनी चाहिए।

टीका लेने के बाद भी पहन रहा मास्क
श्यामा मंदिर के पुजारी ने कहा कोरोना का टीका लेने के बाद सरकारी निर्देश का पालन करते हुए कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनता हूं। आवश्यकता अनुसार घर से बाहर निकलता हूँ। बाजार में प्रयास करते हैं कि भीड़ का हिस्सा ना बने। एक तरफ होकर सब्जी एवं सामान की खरीदारी पर तुरंत बाद लौट जाते हैं। सामानों के घर पहुंचाने के बाद तुरंत सैनिटाइजर से हाथ साफ करते हैं। हाथ साफ करते हैं उसके बाद अन्य सावधानी बरतते हुए घर में प्रवेश करते हैं। चंद्रकांत झा ने बताया सरकार कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरत रही है। सरकारी निर्देशो का अनुपालन करना बहुत ही जरूरी है। कहा लोगों के हित में ही कोरोना प्रोटोकॉल लाया गया। इसका अनुपालन सभी लोगों को अवश्य करनी चाहिए।

धीरे धीरे फैल रही जागरूकता:

श्यामा न्यास समिति के प्रबंधक हेम चन्द्र राय व पुजारी चंद्रकांत झा ने कहा टीकाकरण को लेकर धीरे- धीरे लोगों में जागृति आयी है। बुजुर्ग हो या जवान टीकाकरण को लेकर सामने आ रहे हैं है। टीका लेने के लिए विभिन्न सत्र स्थलों पर लोगों लोगो की भीड़ बढ़ी है। आसपास के लोग भी बातचीत के क्रम में बताते हैं कि वो भी कोरोना से रक्षा के लिए टीकाकरण कराएंगे। कहा कि कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत है। इसमें विभागीय मुहिम चलाने की आवश्यकता है। इसमें इसमे आमजन को अहम भूमिका निभानी चाहिए।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …