अभाविप ने आगामी साल भर की योजना को लेकर किया बैठक:-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा जिला का समीक्षा योजना बैठक स्थानीय कार्यालय पर आहूत किया गया जिसमें साल भर परिसरों में कार्य की स्थिति ,योजना पर चर्चा किया गया । संपन्न गतिविधियों का वृत्त विस्तार ,सभी ईकाई की जानकारी ,आयाम कार्य, गतिविधियों का संचालन एवं सभी कॉलेज के छात्र हितेषी मुद्दों को प्रखरता पूर्वक उठाकर छात्रों को शैक्षिक ,सुरक्षिति,परिसर उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करते हुए समाज में व्यापक स्तर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विचारों का प्रचार प्रसार एवं देश समाज की वर्तमान परिस्थितियों,कोविड-19 जैसे खतरों से निपटने में हमारी भूमिका इन प्रमुख बिंदुओं पर विधिवत रूप से चर्चा एवं योजना बनाया गया ।जिस कारण आगामी साल भर में अभाविप के गौरवशाली यात्रा को और आगे बढाने का हर संभव प्रयास करेंगे।ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया । मौके पर प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से अभाविप पूर्व के वर्षों में छात्रों के समस्याओं को सामूहिक रुप से प्रखरता पूर्वक शैक्षिक वातावरण प्रदान करने हेतु उठाते आया है उसी प्रकार से छात्रों की समस्याओं को हम सभी मिलकर स्थानीय कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अन्य संबंधित प्रशासन से वार्ता कर दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे और आगामी वर्ष में अपने परिषद को एक आदर्श लक्ष्य जो इस वर्ष आप लोगों ने रखा है को पूरा करेंगे ।
वहीं जिला संयोजक उत्सव पराशर ने कहा कि विश्वविद्यालय में आए दिन जो परेशानी विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत नीतियों के कारण छात्रों को असुविधा हो रहा है वैसे छात्रों को न्याय दिलाने का एवं ऐसे मुद्दों को प्रखरता पूर्वक उठाने का काम हम सभी अभाविप कार्यकर्ता अपने अपने इकाइयों के माध्यम से कर छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए गुणवत्ता युक्त भ्रष्टाचार मुक्त शैक्षिक परिसर बनाने का लक्ष्य को पूरा करेंगे वही इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा जिला कार्यसमिति सदस्य सावन झा, मनीष ठाकुर, अमित वत्सल ने भी अपने-अपने सुझाव एवं आगामी लक्ष्य को पूरा करने हेतु योजना प्रस्तुत किया।