जिलाधिकारी ने दीदी के रसोई का किया उद्घाटन
रोगियों ने की नाश्ता व खाना के गुणवत्ता की प्रशंसा
मधुबनी बिहार राज्य स्वास्थ समिति और जीविका के साथ समझौता के आलोक में जीविका दीदियों के द्वारा मधुबनी सदर अस्पताल के परिसर में दीदी की रसोई खोला गया। रसोई क्रियान्वित करने के लिए विश्वास जीविका संकुल स्तरीय संघ, राजनगर, एवं सदर अस्पताल, मधुबनी के मध्य आपसी अनुबंध किया गया। अनुबंध के अनुसार ” विश्वास दीदी की रसोई ” सदर अस्पताल, मधुबनी , के नाम से संचालित होगी , जिसका संचालन विश्वास जीविका संकुल स्तरीय संघ के द्वारा किया जाएगा। अस्पताल के मरीजों को अस्पताल के द्वारा निर्धारित मीनू के अनुरूप निर्धारित दर पर दीदी की रसोई के माध्यम से भोजन एवं नाश्ते के रूप में सेवाएं दी जाएगी। दीदी की रसोई का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा किया गया। सरकार की ओर से जीविका को 12लाख रुपए का अनुदान मिला है जिसमें 6 लाख फिक्स असेट्स के लिए तथा 6 लाख संचालन के लिए दिया गया है। छह माह तक संकुल स्तरीय संगठन “विश्वास” के देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा सरकार के मेनू अनुरूप अंतः वासी मरीजों को पथ्य आहार उपलब्ध कराया जाएगा। रसोई का मॉनिटरिंग जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा किया जाएगा। तथा मैनेजर नन फॉर्म अशोक रंजन के द्वारा सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।
रोगियों ने की नाश्ता व खाना के गुणवत्ता की प्रशंसा:
7 अप्रैल से सदर अस्पताल में भर्ती रामपट्टी निवासी शंकर पांडे ने कहा कि नाश्ता में अंगूर ब्रेड तथा दूध दिया गया। इससे पहले केवल ब्रेड और दूध लिया जाता था वह भी दूध केवल उजला रंग का होता था। जिसमें दूध जैसी कोई स्वाद नहीं होता था।यही बातें कुलदीप मंडल मंगरौनी निवासी जो 5 दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती है ने बताया। चकदह निवासी नवीन कुमार ने भी यही बात कही। महिला वार्ड में भर्ती निर्मला देवी रामपट्टी निवासी व बिना देवी ने बताया नाश्ते में दूध, ब्रेड व अंगुर दिया गया इससे पहले के नाश्ते तथा आज के नाश्ते में जमीन आसमान का अंतर है। अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन द्वारा काफी सहयोग किया गया
150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों को तीन टाइम भोजन उपलब्ध कराएगी जीविका दीदी
जीविका के कार्यक्रम प्रबंधक रिचा गार्गी ने बताया जीविका दीदी 150 रुपये प्रतिदिन के दर से सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएंगी। जिसमें सुबह के नाश्ते 8:00 बजे उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसमें 6 पीस ब्रेड, एक उबला अंडा, 200 एम एल दूध, एक मौसमी फल दोपहर के खाने में चावल, दाल, एक हरी सब्जी, और दही, शाम में चाय दो पीस बिस्किट, रात के खाने में दो रोटी और चावल तथा एक हरी सब्जी मिलेगी।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा, एसीएमओ डॉ एसएस झा, प्रभारी अधीक्षक डॉ डीएस मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि, जीविका डीपीएम रिचा गार्गी, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, रविकांत
अंजलि कुमारी , निशि राज , पूनम कुमारी , रमण कुमार , बुद्धदेव कुमार , पद्माकर मिश्र , शमशाद आलम , चंद्र प्रकाश कुमार , राकेश कुमार , पुरुषोत्तम कुमार , अमितेशे कुमार , रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।