वैक्सीनेशन कराने के लिए सत्र स्थलों पर लोगों की उमड़ी भीड़
जिला के विभिन्न स्थानों पर चल रहा कोरोना का टीकाकरण
सत्र स्थलों पर करीब 13 हजार लाभुकों को दी जाएगी वैक्सीन
दरभंगा जिला के विभिन्न सत्र स्थलों पर कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक सभी टीकाकरण स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।जिला क्षेत्रीय वैक्सीनेशन सेंटर से सभी सत्र स्थलों स्थानों पर 300 से 400 के बीच वाइल पहुंचा दी गई है। संबंधित कर्मियों को समय से सुबह 9:00 बजे टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। खासकर शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता नजर आ रही है। लिहाजा वैक्सीन लेने के लिए सुबह से ही लोग टीकाकरण स्थलों पर पहुंच गए थे। सुचारू रूप से वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने टीका कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है, ताकि सही व सुरक्षित रूप से लोगों को वैक्सीन दी जा सके।
एक लाख 80 हज़ार लोगों को दिया गया टीका
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा ने बताया विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार 45 साल से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके पूर्व फ्रंटलाइन वर्कर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया। हालांकि अभी भी इन लोगों को टीकाकरण जारी है, लेकिन उनलोगों का नया रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। कहा अब तक जिला में करीब 180000 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी जा चुकी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध करा दिया गया है।
वैक्सीन की करीब एक हज़ार वायल पहुंची
जिला के सभी सत्र स्थलों पर कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को लोगों का टीकाकरण जारी है| स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज परिसर स्थित रीजनल कोर्स सेंटर में मंगलवार को एक हजार वायल पहुंच चुकी है| इससे करीब दस हजार लोगों को टीका दिया जा सकेगा| बता दें कि विभाग से प्राप्त हुआ डोज़ एक ही दिन में समाप्त हो जाएगा|.वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने पर गुरुवार को वैक्सीनेशन अभियान नहीं चलाया जा सकेगा| जानकारी के अनुसार मंगलवार को बचे हुए डोज़ से करीब तीन सौ लोगों को टीका दिया गया| मालूम हो कि अधिक से अधिक लोगों को टीका दिए जाने के लिए जिला में सौ से अधिक टीकाकरण स्थल बनाये गए हैं | जानकारी के अनुसार अमूमन एक दिन में इन टीकाकरण स्थलों पर करीब छह से सात हजार लोगों को वैक्सीन दी जाती है|