जिले में गंभीर मरीज को बचाने की मुक्कमल व्यवस्था उपलब्ध
कोरोना के जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या 180 के पार.
रहिका, बेनीपट्टी, राजनगर प्रंखंड हाॅट स्पाॅट में हुआ तब्दील
जिले में सात कोविड केयर सेंटर तथा एक डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सक्रिय
मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 187 हो गई है। कोरोना का संक्रमण पिछली बार से ज्यादा नुकसानदायक बताया जा रहा है। जिले में कोरोना से निपटने के लिए चार कोविड केयर सेंटर तथा एक डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया है। जिसमें बेड की कुल संख्या 1125 है वर्तमान में 720 बेड तैयार रखा गया है। वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए संचालित सभी कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चिकित्सकों व कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। 24 घंटे चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर, औषधि, उपकरण, साफ सफाई, एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। वहीं रहिका, बेनीपट्टी, राजनगर प्रंखंड को हाॅट स्पाॅट में तब्दील किया गया है । वर्तमान में जिले में 60 एक्टिव कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
सात स्वास्थ संस्थान में कोविड केयर सेंटर व एक में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर
जिले के सात स्वास्थ संस्थान में कोविड केयर सेंटर व एक में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है| जिसमें मधुबनी मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या 100, पल्स ऑक्सीमीटर 5, ऑक्सीजन टाइप बी 25, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल (एसडीएच) झंझारपुर में बेड की संख्या 135, डॉक्टर 4, भर्ती मरीज की संख्या 2, पल्स ऑक्सीमीटर 8, ऑक्सीजन टाइप बी 20, ऑक्सीजन टाइप डी 15, एएनएम ट्रेंनिंग कॉलेज, बेनीपट्टी में बेड की संख्या 135 डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति 5 पल्स ऑक्सीमीटर 6,ऑक्सीजन टाइप बी 20, ऑक्सीजन टाइप डी 15, एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज ( एसडीएच) जयनगर में बेड की संख्या 135, डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति 4, पल्स ऑक्सीमीटर 4, ऑक्सीजन टाइप बी 20, ऑक्सीजन टाइप डी 15, जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल रामपट्टी राजनगर बेड की संख्या 210, डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति 3, भर्ती मरीज की संख्या 12, पल्स ऑक्सीमीटर की संख्या 4, ऑक्सीजन टाइप बी 20, ऑक्सीजन टाइप डी 15, डाइट नरार कलुआही में बेड की संख्या 100, पल्स ऑक्सीमीटर 4, ऑक्सीजन टाइप बी 30, गवर्नमेंट पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट राघोपुर, बलाट,, रामपट्टी, राजनगर में बेड की संख्या 200 डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति 2, भर्ती मरीज की संख्या 0, पल्स ऑक्सीमीटर की संख्या 4, ऑक्सीजन टाइप बी 0, ऑक्सीजन टाइप डी 24, जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल ब्लॉक बी, राघोपुर, रामपट्टी राजनगर(डीसीएचसी) डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की संख्या 100, डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति 2, भर्ती मरीज की संख्या 5, पल्स ऑक्सीमीटर की संख्या 4, ऑक्सीजन टाइप बी 9, ऑक्सीजन टाइप डी 15 उपलब्ध हैं । सभी केंद्रों पर कुल 1125 बेड हैं। जिसमें 720 बेड तैयार अवस्था में हैं । इसके अलावा चिकित्सक, फार्मासिस्ट व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को तैनात किया गया है।
हॉट स्पॉट प्रखंड में टीकाकरण कराने का लक्ष्य:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में बुधवार को 54 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया। जिले को मंगलवार को 12,630 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है। जिन प्रखंडों में अधिक संक्रमित मरीज मिले उस प्रखंड को प्राथमिकता देते हुए ज्यादा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है जिसमें बेनीपट्टी, बिस्फी,रहिका, राजनगर प्रखंड को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। जहां संक्रमित की संख्या अत्यधिक हुई है जिसके कारण इन प्रखंडों में 4 – 4 सेशन साइट बनाए गए हैं एवं ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं उक्त प्रखंड में ज्यादा से ज्यादा जांच करायी जा रही है। इसके अलावा फुलपरास और मधेपुर प्रखंड में 3 – 3 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
जिले में संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर हुई 187
जिले में 2 अप्रैल को 6,अप्रैल को 4, 4 अप्रैल को 4, 5 अप्रैल को 11, 6 अप्रैल को 12, 7 अप्रैल को 10, 8 अप्रैल को 12, 9 अप्रैल को 9,10 अप्रैल को 28 11 अप्रैल को 5, 12 अप्रैल को 50, 13 अप्रैल को 36, 14 अप्रैल को 2 कुल 187 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
ऑक्सीजन कम होने पर कराए जाएंगे भर्ती:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कोविड केयर सेंटर के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि संक्रमित मरीज में ऑक्सीजन लेवल कम होने तथा श्वसन दर कम होने पर तत्काल कोविडकेयर सेंटर में भर्ती कराना है। गंभीर स्थिति होने पर उन्हें उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किया जाना है।