Breaking News

राज्य में कोविड -19 के लिए टेलिफोनिक सलाह की सुविधा

 

 

राज्य में कोविड -19 के लिए टेलिफोनिक सलाह की सुविधा

स्टेप वन संस्था कोविड मरीजों का कर रही फॉलोअप

राज्य स्वास्थ समिति ने 38 जिलों के लिए किया करार

वैक्सीन की सुरक्षा के लिए गार्ड प्रतिनियुक्त करने का सिविल सर्जन ने दिया निर्देश

सीसीसी एवं डीसीएचसी में 10 एएनएम तथा चिकित्सकों की गई प्रतिनियुक्ति

मधुबनी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधा, सलाह का फॉलो अप करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा विशेष पहल की गई है। प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से कोरोना संक्रमित मरीजों को टेलिफोनिक माध्यम से फॉलोअप की जा रही है,तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा उपलब्ध कराया जा रहा है।कार्यक्रम के सुचारू रूप से चल रहा है या नहीं इसकी निगरानी के लिए स्टेप वन संस्था के साथ राज्य स्वास्थ समिति ने करार किया है। स्टेप वन संस्था बिहार के सभी 38 जिलों में संक्रमित मरीजों को टेलीफोन के माध्यम से फॉलो अप कर रही है। कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका फॉलो अप किया गया या नहीं। दवा दी गई है या नही तथा यह रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित जिले के सिविल सर्जन तथा राज्य स्वास्थ समिति को अवगत करा रही है। जिले में बीते 3 दिनों में सोमवार को संस्था द्वारा पाया गया कि 2 मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फॉलो अप नही किया गया मंगलवार को एक मरीज को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फॉलो अप नहीं किया गया वहीं बुधवार को एक भी ऐसा मरीज नहीं मिला जिसे फॉलो अप नहीं किया गया हो।

वैक्सीन की सुरक्षा के लिए गार्ड प्रतिनियुक्त करने का सिविल सर्जन ने दिया निर्देश:

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया जिले में संक्रमित के आंकड़ा के बढ़ने के साथ-साथ वैक्सीन लेने वाले लोगों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं जिले में सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है तथा कोल्ड चेन में वैक्सिंग सुरक्षित रखी जाती है ऐसे में वैक्सिन की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीएचएम को दी गई है साथ ही निर्देश दिया गया है कि वैक्सीन रखे स्थान पर चौबीसों घंटे गार्ड को प्रतिनियुक्त किया जाए ताकि वैक्सीन की सुरक्षा की जा सके।

जिले में संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 192:

जिले में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आईडीएसपी से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 192 हो गया है वहीं जिले में अब तक 7732 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिसमें 7537 मरीज को ठीक हुए हैं। कोविड केयर सेंटर रामपट्टी 24 तथा 6 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जहां मरीजों के उचित देखभाल के लिए 10 एएनएम तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

2 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 2 लाख 9 सौ 90 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिसमें 15,984 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,11801 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 8,749 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 3844 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 1,11,700 लोग जो 60 वर्ष से अधिक है को प्रथम डोज, 7414 लोगों को सेकंड डोज वही 39,305 लोग जो 45 से 59 वर्ष के है को प्रथम डोज तथा 2,193 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है।वहीं जिले में गुरुवार को 44 सत्र स्थल पर टीकाकरण किया गया।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …