वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे (5 मई)
कोरोना वायरस से बचने का निरोधक उपाय, हाथों को स्वच्छ बनाएं
थीम- कुछ पल आपकी जिंदगी बचा सकते हैं- हाथों को साफ रखिए
हाथों को स्वच्छ बनाने का फॉर्मूला – सुमन के
मधुबनी हाथों की स्वच्छता हर समय ही आवश्यक है, परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के द्रष्टिगत हाथों को साबुन से धोना कोरोना वायरस की रोकथाम का एक महत्वपूर्ण तरीका है। इसके माध्यम से किसी भी प्रकार के वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। आज विश्व हैंड हाइजीन दे यानि विश्व हाथों की स्वच्छता दिवस पर सभी को हाथों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम (कुछ पल आपकी जिंदगी बचा सकते हैं- हाथों को साफ रखिए) रखा गया है।
कोरोना से बचाव में हाथों की स्वच्छता एक सबसे महत्वपूर्ण निरोधक उपाय-
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा का कहना है विभिन्न प्रकार की चीजों को छूने और उठाने में हम हाथों का ही प्रयोग करते है ऐसे में वायरस आसानी से हाथों के जरिये हमारे शरीर तक पहुच जाता है। ऐसे में हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना की आवश्यकता है। वर्तमान में जो कोरोना वायरस संकट है इसके लिए हाथों की स्वच्छता एक सबसे महत्वपूर्ण निरोधक उपाय है।
हाथों की स्वच्छता से 31 प्रतिशत गैस और 21 प्रतिशत साँसों से संबन्धित बीमारियों से बचा जा सकता
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी इन्फॉर्मेशन (आईसीबीआई) के अनुसार हाथों की स्वच्छता से 31 प्रतिशत गैस की बीमारी और 21 प्रतिशत साँसों से संबन्धित बीमारियों से बचा जा सकता है। वहीं सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रीवेंशन के अनुसार साबुन और पानी से हाथ धुलना डायरिया से जुड़ी बीमारियों को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।
हाथों को स्वच्छ बनाने का फॉर्मूला – सुमन के
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुमन के फॉर्मूला के अनुसार हाथों को बार बार धोना है।
• एस- सीधा हाथ
• यू- उल्टा हाथ
• म- मुट्ठी
• ए- अंगूठा
• एन- नाखून
• के- कलाई
कोरोना काल में बरतनी होंगी ये आवश्यक सावधानियां :
• घर पर रहें।
• नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें।
• बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकलें ।
• बिना हाथ धोए अपने चेहरे को छूने से बचें।
• किसी से बात करते समय कम से कम 6 फीटर की दूरी बनाएं रखें।