दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट
एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा ने लगातार दसवीं साल भी खो खो में कायम रखी अपनी बादशाहत, फुटबॉल में भी मेजबान एम एल एस एम बना चैंपियन!
.
…… एम एल एस एम कॉलेज के तत्वाधान में चल रहे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय के फुटबॉल टूर्नामेंट और खो खो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें खो खो प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने अपने बादशाहत कायम रखी और लगातार दसवीं साल फाइनल मुकाबले में जे के कॉलेज बिरौल को एक पारी और पाँच पॉइंट से मात देकर विजेता ट्रॉफी अपने पास रखी। मेजबान खो खो टीम के कप्तान अभिषेक कुमार झा ने अपने टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हमने सीनियर खिलाड़ियों से विरासत में विजयी अभियान को लिया था और हम उसको निरंतर कायम रखने में कामयाब रहे। मैच के दौरान प्रदीप यादव और दिवाकर मिश्रा अपने खेल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।टीम के प्रशिक्षक सुनील कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जब से विश्वविद्यालय में खो खो प्रतियोगिता आरम्भ हुआ है तब से एमएलएसएम कॉलेज ही विजेता बनते आ रही है जिसका श्रेय विश्वविद्यालय परिवार के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को जाता हैं।
वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता बनने में मेजबान एमएलएसएम टीम को छः वर्षों का लंबा सफ़र तय करना पड़ा और छः वर्षों के बाद मेजबान टीम ने सत्रह वर्षों के बाद फाइनल में पहुँची ए एन डी कॉलेज शाहपुर पटौरी को 2-0 से शिकस्त दी।
प्रतियोगिता के समापन पर पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन एमएलएसएम कॉलेज के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा, कुलानुशासक अजीत कुमार चौधरी,महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ,कार्यक्रम सचिव और विश्वविद्यालय के खेल तकनीकी निरीक्षक मनीष राज ने अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ष 2019- 20 के विजेता मेजबान एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा और उपविजेता ए एन डी कॉलेज शाहपुर पटोरी समस्तीपुर की टीम को ट्रॉफी प्रदान की साथ ही सभी ने समारोह में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के विजेता एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा और उपविजेता जेके कॉलेज बिरौल की टीम को भी ट्रॉफी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने की ।
खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा ने दोनों प्रतियोगिताओं की विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि खेल में जीत हार से बड़ी बात होती है उसमें खिलाड़ियों की भागीदारी। जीवन में सफल होने के लिए अपने अंदर खेल भावना को विकसित करना चाहिए। खेल पदाधिकारी ने दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों की कम संख्या पर मायूसी जताई और उम्मीद जाहिर की कि अगले वर्ष से प्रतिभागी टीमों की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की चाहत को सालों कायम रखना होगा और अपना भविष्य खेल में सुनिश्चित करना होगा।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक अजित कुमार चौधरी ने भी दोनों टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने कहा कि अंतर महाविद्यालय स्तर कि इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन के दायित्व को हमने चुनौती के रूप में लिया। महाविद्यालय के शिक्षकों ,छात्रों और कर्मचारियों के उत्साह निष्ठा और तत्परता के बल पर सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन करने में सफल रहे।
आयोजक सचिव प्रो० विजय शंकर झा ने दोनों प्रतियोगिताओं की प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों, टीम प्रबंधक, रेफरी विश्वविद्यालय प्रशासन और अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि इन सब के सक्रिय सहयोग के बिना प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव नहीं हो पाता। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने किया। इसका आरंभ स्वागत गीत से और समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस मौके पर बरसे डॉ अवधेश कुमार मिश्र डॉ भवनाथ झा डॉक्टर मोहम्मद शाहिद हसन डॉक्टर ऋषिकेश कुमार डॉ अनिल कुमार चौधरी पीटीआई दुलार चंद्र सिंह उमाशंकर भंडारी और अरुण कुमार झा मगन चौधरी आदि उपस्थित थे।
दरभंगा news24live…ajitkumarsdbg@gmail.com
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal